मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्यसभा चुनावः बीजेपी को दो वोटों का नुकसान, एक ने की क्रॉस वोटिंग, दूसरे का वोट निरस्त

प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों पर चल रही मतगणना में सामने आया है कि, बीजेपी को 2 वोटों का नुकसान हुआ है. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने की क्रॉस वोटिंग की है. जबकि बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट गलत मतदान करने के चलते निरस्‍त हो गया. क्रॉस वोटिंग के बावजूद बीजेपी के दोनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है.

-rajya-sabha
राज्यसभा

By

Published : Jun 19, 2020, 6:56 PM IST

भोपाल।प्रदेश मेंराज्यसभा चुनाव में बीजेपी को 2 वोटों का नुकसान हुआ. बीजेपी विधायक गोपीलाल जाटव ने क्रॉस वोटिंग की है. हालांकि बीजेपी के सामने गोपीलाल जाटव ने सफाई देते हुए कहा कि, उनकी गलती से ऐसा हो गया है. जाटव गुना से बीजेपी के विधायक हैं. वहीं बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागड़ी का वोट गलत मतदान करने के चलते निरस्‍त हो गया है.

बता दें, विधानसभा में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ था, जो दोपहर तक समाप्‍त हो गया. गौरतलब है कि, मतदान में कुल 206 विधायकों ने हिस्सा लिया है. क्रॉस वोटिंग के बावजूद बीजेपी के दोनों उम्मीदवार, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी ने जीत दर्ज की, कांग्रेस के एक उम्मीदवार, दिग्विजय सिंह ने जीत दर्ज की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details