भोपाल। कांग्रेस-बीजेपी के बीच हार्डिंग को लेकर बयानबाजी शुरु हो गई है. भोपाल स्थित कांग्रेस कार्यालय पर लगे कांग्रेस- भाजपा के तुलनात्मक कार्यों के हार्डिंग पर प्रदेश के पूर्व मंत्री और नरेला सीट से बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने जोरदार पलटवार किया है. विधायक ने कहा कि बीजेपी ने पिछले 13 सालों में क्या किया है इसे हार्डिंग पर बताने की जरूरत नहीं है.
होर्डिंग पॉलिटिक्स पर कांग्रेस-बीजेपी आमने सामने बीजेपी विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता बखूबी जानती है की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को क्या सौगातें दी थी. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जो करके नहीं बता पाते उन्हें ही दिखावा करना पड़ता है.
विश्वास सांरग ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार की एक ही उपलब्धि है, कि दुनिया में सबसे ज़्यादा ट्रांसफर कराने वाली सरकार कोई है तो वह कांग्रेस है. इसके लिए कांग्रेस को इस उपलब्धि पर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराना चाहिए.
प्रदेश में बिजली के हालात पर बोलते हुए कहा कि आज बिजली नहीं है. यह सरकार बेरोजगार युवाओं को भत्ता नहीं दे पाई.
बीजेपी विधायक ने कहा लॉ एंड ऑर्डर में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. लोग सरेआम पीटे जा रहे है.
बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने कांग्रेस प्रवक्ता के होर्डिंग पर किया पलटवार
⦁ बीजेपी विधयाक विश्वास सारंग का पीसीसी दफ्तर पर लगे होर्डिंग पर किया पलटवार.
⦁ 'बिजली है नहीं, पानी दे नहीं पाए, बीरोजगरी दूर कर नहीं पाए'.
⦁ 'इस सरकार की उपलब्धि है कि पिछले 8 महीने में तबादले इतने किये गए कि गिनीज़ बुक में नाम दर्ज हो जाये'
⦁ 'पिछले 8 महीने में ये सरकार कुछ भी नही कर पाई'.
⦁ '8 महीने में कांग्रेस पार्टी करीबियों के पास पैसे निकल रहे है'.
⦁ 'सरकार की पहले नीति नहीं थी अब नेता नही है'.