प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर भाजपाइयों ने की राज्यपाल से मुलाकात - प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह
प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और बीजेपी नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल लाल जी टंडन से मुलाकत की.
बीजेपी नेताओं ने राज्यपाल से मुलाकात की
भोपाल। प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लालजी टंडन से मुलाकात की. इस दौरान राकेश सिंह ने कहा कि जिस तरह प्रदेश में कानून व्यवस्था के हालात बिगड़ रहे हैं और लगातार हत्याएं हो रही हैं. प्रदेश में सरकार जैसा कुछ बचा ही नहीं है. जिसके बाद राज्यपाल से कमलनाथ सरकार को सरकार के धर्म पालन करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया है.
राकेश सिंह ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यावस्था के हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं. बिगड़ती कानून व्यवस्था के चलते जगह-जगह हत्याएं हो रही हैं. मंदसौर में भी विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई. अपराधी खुले आम घूम रहे हैं. इन घटनाओं से सबक लेकर सरकार को अपना धर्म निभाना चाहिए.
मंदसौर में एक दिन पहले ही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली से उड़ा दिया था, साथ ही इंदौर में हत्या और अपहरण के कई मामले सामने आए हैं. जिसके बाद बीजेपी नेता कानून व्यवस्था को आड़े हाथों ले रहे हैं.