मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विवादों से नहीं छूट रहा नेता पुत्रों का पीछा, कुछ जेल में तो कुछ को तलाश रही पुलिस - कमल पटेल

मध्यप्रदेश की सियासत में बीजेपी नेताओं के बेटों का विवादों से चोली-दामन का साथ रहा है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, प्रभात झा, कमल पटेल के बेटों के बाद अब कैलाश विजयवर्गीय के बेटे निगमकर्मी के साथ मारपीट को लेकर विवादों में हैं.

डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 28, 2019, 8:36 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजनीति में नेता पुत्रों का विवादों के साथ पुराना नाता रहा है. इतिहास गवाह है कि आए दिन नेता पुत्रों के चलते कई बार राजनीतिक संकट खड़े हुए हैं. वहीं, विरासत में राजनीति मिलने के बाद जहां कई नेताओं और मंत्रियों के बेटों के चर्चे आए दिन सुनने को मिल रहे हैं. वहीं 13 साल मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान इससे अछूते रहे हैं. उनके दो बेटे हैं, जो कभी किसी विवाद में शामिल नहीं हुए हैं.


नेता प्रतिपक्ष के बेटे भी रहे सुर्खियों में
सबसे पहले बात करें तो अप्रैल 2013 में तत्कलीन प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान के बेटे पर पुलिस के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया था, लेकिन सत्ता में बीजेपी के होने के चलते मामला जल्द ही रफा-दफा हो गया था. वहीं प्रदेश के कद्दावर नेता और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव पर चिटफंड कंपनी के जरिए हजारों लोगों से 80 करोड़ रुपए ठगने का आरोप लगा है.


प्रभात झा के बेटे का ऑडियो वायरल
रायसेन की अदालत ने उन्हें 20 लाख की एफडी और 50 हजार रुपए जमा करने पर जमानत दे दी थी. बात करें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा के बेटे तुष्मुल झा का, जिसका एक युवक को धमकी देते हुए ऑडियो वायरल हुआ था. इसके बाद कांग्रेस ने झा से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की थी, लेकिन झा इस मामले में बैकफुट पर रहे और कोई जवाब नहीं दिया.


रामपाल सिंह की बहू ने किया सुसाइड
मार्च 2018 में बीजेपी सरकार में मंत्री रहे और वरिष्ठ विधायक रामपाल सिंह के बेटे गिरजेश की पत्नी की कथित खुदकुशी का मामला सामने आया था. जिसमें मंत्री के बेटे पर आरोप था कि उसने प्रेम विवाह किया और मंत्री ने बेटे की पत्नी को बहू का दर्जा नहीं दिया. इसलिए प्रीति ने सुसाइड कर लिया था.

बीजेपी नेतापुत्रों का विवादों से रहा नाता


कमल पटेल के बेटे भी नहीं रहे पीछे
20 जून 2019 में पूर्व मंत्री कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल का भी एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें सुदीप कांग्रेस नेता को धमका रहे थे. इस मामले में सुदीप पटेल 50 दिन तक फरार रहा. जिसके बाद पुलिस ने सुदीप पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था.


केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे को किया गया गिरफ्तार
18 जून 2019 को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के बेटे प्रबल पटेल को गोली चलाने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, इसी मामले में मंत्री के छोटे भाई व वर्तमान विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे मोनू पटेल पर भी मामला दर्ज है. जो अभी भी फरार है, हालांकि मोनू पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं.

अब सुर्खियों में आकाश विजयवर्गीय
निगम अधिकारियों की बैट से पिटाई करके चर्चा में आये बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय तीन दिन से जेल में हैं. शनिवार को भोपाल की विशेष अदालत में आकाश की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details