मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने का तैयारी में बीजेपी, रोजाना एक मुद्दे को लेकर करेगी पैदल मार्च - भोपाल

विधानसभा के शीतकालीन सत्र में बीजेपी ने प्रदेश की कमलनाथ सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है. पूर्व सीएम शिवराज सिंह व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के नेतृत्व में रोज विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला जाएगा.

bjp-leader-rakesh-singh-announced-daily-foot-march-against-kamalnath-government-in-bhopal
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह

By

Published : Dec 17, 2019, 1:12 PM IST

भोपाल। कमलनाथ सरकार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र में घेरने के लिए विपक्ष ने कमर कस ली है. बीजेपी कार्यालय में विधायकों की बैठक में रणनीति बनाई गई है. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के साथ तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

बीजेपी विधायक विधानसभा तक रोज निकालेंगे पैदल मार्च

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि बैठक में आगामी 5 दिनों की रणनीति तैयार की गई है. जिसमें ये तय किया गया है कि विधानसभा सत्र के दौरान हर दिन नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में अलग-अलग विषयों को लेकर प्रतिदिन पैदल मार्च निकाला जाएगा. जो बिरला मंदिर से शुरु होकर विधानसभा भवन तक चलेगा.

उन्होंने कहा कि, पूरी ताकत और एकजुटता के साथ प्रदेश भर में उन सभी मुद्दों को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया जाएगा, जिनकी घोषणा और वादे लोगों से किए गए थे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, वे सरकार गिराने की बात नहीं कर रहे हैं. सरकार जब भी गिरेगी अपने ही अंतर्विरोध के कारण गिरेगी. भारतीय जनता पार्टी इसे कभी नहीं गिराएगी. कांग्रेस की सरकार ने नए मुद्दे लाकर प्रमुख मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details