मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी चला रही 'फीड द नीडी' अभियान, दो करोड़ लोगों को बांटा जा चुका है भोजन

कोरोना संकट में लोगों की मदद करने के लिए बीजेपी मिशन फीड द नीडी अभियान चला रही है. जिसके तहत मैदान में दो करोड़ लोगों तक भोजन पहुंचाया जा रहा है. इस अभियान के लिए 1052 मंडलों के 65 हजार बूथों पर 5 लाख कार्यकर्ता अपनी सेवा दे रहे हैं.

BJP is running Feed the Need campaign, Food being distributed to people IN BHOPAL
बीजेपी चला रही फीड द नीडी अभियान

By

Published : May 5, 2020, 3:37 PM IST

भोपाल।कोरोना संकट में लोगों की मदद करने के लिए प्रदेश भाजपा संगठन ने नई व्यवस्था शुरु की है. जिसमें पांच लाख कार्यकर्ताओं को लगाया गया है, जो प्रतिदिन जरूरतमंदों को खाने के पैकेट और राशन बांटने का काम कर रहे हैं. फीड द नीडी नाम से चल रहे इस अभियान में एक महीने से कम समय में दो करोड़ से अधिक लोगों को भोजन बांटा जा चुका है.

अभियान की रोज हो रही मॉनिटरिंग

प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक चल रहे इस अभियान की रोज मॉनिटरिंग हो रही है और इसकी रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष को प्रतिदिन भेजी जा रही है. कोरोना महामारी का फैलाव होने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के निर्देश पर प्रदेश में भी मिशन द नीडी अभियान शुरू किया गया है.

वीडी शर्मा ने इस अभियान के तहत सेवा कार्यों को अपने हाथ में लिया गया है. प्रदेश भाजपा कार्यालय इस अभियान के प्रभारी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लूनावत को बनाया गया हैं. उनके साथ राघवेन्द्र शर्मा, आलोक संजर, राहुल कोठारी, विजय अटवाल, विकास बोन्द्रिया और पवन दुबे की टीम काम कर रही है. ये टीम प्रदेश में कोरोना महामारी के दौरान परेशान लोगों के लिए सेवा कार्य कर रही है.

गरीबों तक पहुंचाया जा रहा भोजन

इस अभियान के तहत भोजन के पैकेट बांटना, सूखा राशन बांटना, फेस कवर बांटना शामिल है. इसके अलावा आरोग्य ऐप लोगों के मोबाइल में डाउनलोड कराना और पीएम केयर फंड में कितना पैसा आया और इसके लिए लोगों को प्रेरित करने का काम भी कर रही है. स्वास्थ्य अमला, पुलिस, सफाईकर्मी, राजस्व और बैंक व पोस्ट आफिस कर्मचारी. जो कोरोना के दौरान भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. उनको भी आम जनता से हस्ताक्षर करवा के धन्यवाद पत्र देने का महती कार्य बूथ के कार्यकर्ता कर रहे है.

1052 मंडलों से रोज हो रही बात

फीड द नीडी अभियान के लिए संभाग प्रभारी भी बनाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश कंट्रोल रूम में तैनात वरिष्ठ नेताओं की टीम सभी जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से भी बात करती है. जिलाध्यक्षों के माध्यम से प्रतिदिन 1052 मंडल अध्यक्षों से बात कर सेवा कर्यों की समीक्षा की जाती है. मंडल अध्यक्षों के जरिए 65 हजार बूथ अध्यक्षों से बात होती है. शाम को इसकी रिपोर्ट प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत को दी जाती है, वे इस रिपोर्ट को दिल्ली केन्द्रीय नेताओं के पास भेजते हैं.

62 लाख से अधिक बांटे मास्क

इस अभियान के तहत 28 मार्च से लेकर 29 अप्रैल तक 2 करोड़ 19 लाख लोगों को भोजन के पैकेट बांटे गए. वहीं 17 लाख से अधिक परिवारों को सूखा राशन उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा पीएम केयर फंड में दो लाख 90 हजार 155 कार्यकर्ताओं ने सौ-सौ रूपए का दान किया है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने नौ लाख से अधिक लोगों को पीएम केयर फंड में दान देने के लिए प्रेरित किया. इस मिशन के तहत अब तक 62 लाख 78 हजार से अधिक मास्क भी बांटे जा चुके हैं. वहीं 16 लाख 44 हजार लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाया गया है.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री सुहास भगत के मार्गदर्शन में पूरे प्रदेश में फीड द नीडी कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के सहयोग से सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. भाजपा का विचार है कि एमपी में कोई भी भूखा न सोए और सभी जरूरतमंदों को भोजन मिले. इसके लिए बूथ स्तर के कार्यकर्ता पूरी ताकत से सेवा कार्य में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details