भोपाल। 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी चुनाव प्रचार में हाई टेक तरीके से मैदान में उतरेगी. इस कोरोना काल में जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बीजेपी लगातार तैयारी कर रही है. पार्टी चुनाव की तैयारियां डिजिटल माध्यम से कर रही है, जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑडियो ब्रिज के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संबोधित करना बीजेपी ने शुरू कर दिया है. इसके बाद अब चुनावी मैदान में मोबाइल वैन के जरिए भारतीय जनता पार्टी जनता तक अपने संदेश पहुंचाने की तैयारी में है.
उपचुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी की हाईटेक तैयारी, कोरोना के बीच ऐसे पहुंचेंगे जनता तक - भोपाल न्यूज
27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी चुनाव प्रचार में अब हाईटेक तैयारियां कर रही है. इसी के तहत आज डेमो के तौर पर दो मोबाइल वैन बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंची. जहां पर लाइव प्रसारण का डेमो दिखाया गया.
बीजेपी के उपचुनावों के लिए हाईटेक तैयारी
बीजेपी अब मोबाइल वैन के जरिए जनता तक अपना संदेश पहुंचाएगी. इस वैन के जरिए वर्चुअल सभा को संबोधित करते हुए ये मोबाइल वैन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी. जहां पर एक स्थान से बैठकर नेता यदि भाषण देंगे, तो सभी जगह इसका प्रसारण होगा.
Last Updated : Aug 28, 2020, 6:40 PM IST