भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की बेटी भारती सिंह को आज पुलिस महाराष्ट्र से भोपाल लाई. यहां के गौरवी संस्थान में भारती सिंह की काउंसलिंग की गई. करीब 2 घंटे तक चली काउंसलिंग के बाद भारती सिंह पुलिस के साथ ही गौरवी संस्थान से रवाना हुई. इस दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह भी गुपचुप तरीके से ऑटो में सवार होकर गौरवी संस्थान पहुंचे. यहां मीडिया से चर्चा करते हुए सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि लव जिहाद फैलाया जा रहा है और बेटी के धर्म परिवर्तन की कोशिश की जा रही है.
सुरेंद्र नाथ सिंह ने खुली चेतावनी देते हुए कहा कि जो लोग यह सब कर रहे हैं, वह मुझे नहीं जानते हैं, कत्लेआम होगा. सुरेंद्र नाथ सिंह ने लव जिहाद को रोकने की बात भी कही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि भोपाल के हुक्का लाउंज में ड्रग्स परोसी जा रही है और युवक-युवतियों को नशे का आदी बनाया जा रहा है.
सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि धर्मपरिवर्तन हिंदुस्तान में नहीं चलेगा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का धर्मपरिवर्तन कराने का दम इस धरती पर किसी में नहीं है, जो भी उसके आड़े आएगा, उसका संपूर्ण विनाश होगा. इसी दौरान सुरेंद्र नाथ सिंह ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर लव जिहाद होगा, तो कत्लेआम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी का पिछले चार साल से इलाज चल रहा है. सबसे पहले उसका इलाज जरूरी है. उसके मानसिक संतुलन को बिगाड़ने की कोशिश की गई है, इसकी जानकारी है और वे लोग बचेंगे नहीं, क्योंकि वह लोग सुरेंद्र नाथ सिंह को नहीं जानते.