भोपाल। क्या विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी एमपी में नए प्रयोग कर सकती है. विधानसभा चुनाव में लोकसभा सांसदों को विधायकी का चुनाव लड़ा चुकी पार्टी, क्या राज्यसभा सांसदों को लोकसभा चुनाव के मैदान में उतार सकती है. कहा जा रहा कि बीजेपी इस चुनाव में ये प्रयोग कर सकती है. माना जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया और कविता पाटीदार को पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ा सकती है.
सिंधिया की राईट च्वाईस गुना या ग्वालियर
ये तय माना जा रहा है कि 2019 के बाद अब 2024 में ज्योतिरादित्य सिंधिया फिर एक बार लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरेंगे. 2020 में राज्यसभा में दिग्विजय जाएंगे या सिंधिया इस बात पर ही विवाद हुआ था और सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी थी. अब माना जा रहा है कि पार्टी सिंधिया और कविता पाटीदार को लोकसभा चुनाव मैदान में उतार सकती है. सिंधिया गुना शिवपुरी की अपनी परंपरागत जमीन या फिर ग्वालियर से चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कविता पाटीदार पिछड़ा वर्ग और महिला दोनों ही वर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं, ऐसे में ये एक पंथ दो काज का मामला है. लोकसभा में मजबूत चेहरे पार्टी उतारेगी और राज्य सभा में सीटें खाली होने के साथ नए लोगों को मौका भी दिया जा सकेगा.