भोपाल।एक ओर मध्य प्रदेश में जहां खाद को लेकर किसान जूझ रहा है, वहीं बीजेपी और कांग्रेस पार्टी भी खाद को लेकर आमने-सामने आ गई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राज्य कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने खाद की कमी को दूर करने के लिए मुख्यमंत्री, उर्वरक मंत्री और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से पटवारी ने खाद वितरण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की. वहीं प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है. सरकार इसके लिए पूरी व्यवस्था कर रही है. किसान भाई बस धैर्य रखें.
राज्य में गहरा रहा खाद का संकट- पटवारी
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पत्र में लिखा कि मप्र में किसान कर्जमाफी न होने से जहां किसानों पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं पहले से नकली बीज और नकली खाद के चलते उनकी कमर टूट चुकी है. प्रदेश में बुआई के लिए 20 से 25 दिन ही बचे हैं. इन्ही 20 दिनों में रबी सीजन की फसलें गेहूं, चना, मसूर और सरसों की बुआई होनी है. जिसके लिए एक लाख मीट्रिक टन डीएपी की तत्काल जरूरत है, लेकिन राज्य में खाद का संकट लगातार गहराता जा रहा है.
गृह मंत्री का दावा प्रदेश में खाद संकट नहीं
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया है कि प्रदेश में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है. प्रदेश में 3 लाख मीट्रिक टन यूरिया और 1 लाख मीट्रिक टन डीएपी खाद मौजूद हैं. जल्द ही खाद की और रैक भी मध्य प्रदेश आने वाली हैं. खाद को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा है कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करती है. प्रदेश में ना खाद की कमी है और ना ही रहेगी.
खाद पर 'हाहाकार': टोकन व्यवस्था नहीं आई काम, किसानों का हुआ जीना हराम !