मध्य प्रदेश

madhya pradesh

भोपाल का बड़ा तालाब हुआ लबालब, भदभदा बस्ती में अलर्ट जारी

By

Published : Aug 9, 2019, 5:24 PM IST

Updated : Aug 9, 2019, 8:30 PM IST

तेज बारिश के चलते राजधानी में बड़े तालाब का वॉटर लेवल लगभग पूरा हो चुका है. शाम तक अगर इसी तरह से बारिश हुई, तो भदभदा डैम के गेट खोले जा सकते हैं. इसके लिए प्रशासन ने भदभदा बस्ती में अलर्ट जारी कर दिया है.

भोपाल में अलर्ट

भोपाल। राजधानी भोपाल में हो रही लगातार बारिश से बड़ा तालाब पूरी तरह भर गया है. राजधानी में पिछले 24 घंटों में 44.2 मिलीमीटर यानी 3.3 इंच बारिश दर्ज की गई है. जिससे बड़े तालाब का जलस्तर 0.6 से बढ़कर 66 फीट हो गया है. 0.80 फीट और पानी बढ़ने से तालाब लबालब हो जाएगा.

भदभदा बस्ती में अलर्ट जारी

शाम तक बारिश नहीं रुकने पर भदभदा डैम के गेट भी खोले जा सकते हैं. भारी बारिश की संभावना के चलते भदभदा बस्ती को अलर्ट कर दिया गया और लांच नदी पर नजर रखी जा रही है. इससे पहले बड़ा तालाब सूखने की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन बारिश होते ही एक बार फिर बड़ा तालाब पूरी तरह भर गया है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 8:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details