- पीएम मोदी राज्यपालों के संग करेंगे बैठक
14 अप्रैल को राज्यपालों के संग पीएम मोदी बैठक करेंगे. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को राज्यपालों संग बैठक कर लॉकडाउन लगाने पर विचार करेंगे. यह बैठक बुधवार शाम 6.30 बजे होगी.
- महाकुंभः तीसरा शाही स्नान आज, 13 अखाड़े होंगे शामिल
हरिद्वार में चल रहे कुंभ के अंतर्गत बुधवार को बैसाखी मेष संक्रांति के मौके पर तीसरा शाही स्नान होगा. इस दौरान 13 अखाड़ाें के साधु संत इसमें स्नान में हिस्सा लेंगे. ये स्नान सुबह 10.15 से शुरू होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा. खास बात ये रहेगी कि इस स्नान के लिए साधु संत मेला प्रशासन ने 20 बिंदुओं की गाइडलाइंस जारी की हैं और उसकी पालना करना अनिवार्य होगा. आयोजन के चलते बुधवार को देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित रहेगी.
- राहुल गांधी का बंगाल दौरा
पश्चिम बंगाल में 4 चरणों तक चुनाव प्रचार से दूर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को राज्य में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल उत्तरी दिनाजपुर और फिर दाजर्लिंग में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.
- मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया का छिंदवाड़ा दौरा
प्रदेश के सहकारिता और लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया का छिंदवाड़ा दौरा. 12:30 बजे सर्किट हाउस में सांसद और विधायकों से करेंगे चर्चा. 1 से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारी और क्राइसिस मैनेजमेंट के साथ कोरोना बीमारी के नियंत्रण को लेकर बैठक करेंगे. वही 3 बजे से 4 बजे तक समाजसेवी संगठन के प्रमुख के साथ बैठकर चर्चा करेंगे. शाम 5 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.
- महाराष्ट्र में आज रात से कोरोना कर्फ्यू
महाराष्ट्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच 15 दिन का लॉकडाउन जैसा कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को राज्य की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस के खिलाफ युद्ध एक बार फिर शुरू हो गया है.’ उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी होने से महाराष्ट्र के स्वास्थ्य ढांचे पर दबाव काफी बढ़ गया है.
- अम्बेडकर जयंती आज, टीका उत्सव का अंतिम दिन