पीएम मोदी छह राज्यों में करेंगे लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 6 राज्यों में लाइट हाउस परियोजना की आधारशिला रखेंगे. ये कार्यक्रम वर्चुअल होगा. आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार ने शहरी कमजोर वर्गों को ध्यान में रखते हुए छह राज्यों मध्य प्रदेश में इन्दौर, गुजरात में राजकोट, तमिलनाडु में चेन्नई, झारखंड में रांची, त्रिपुरा में अगरतला और उत्तर प्रदेश में लखनऊ को लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत आवास बनाने के लिए चुना है. इंदौर में 'लाइट हाउस प्रोजेक्ट' के शिलान्यास कार्यक्रम स्थल पर मंत्री भूपेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे वहीं सीएम शिवराज भी इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर शामिल होगा भारत
भारत आज सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में शामिल होगा. यूएनएसएसी ने पांच स्थायी सदस्य और 10 स्थाई सदस्य होते हैं. भारत को अस्थायी सदस्य के तौर पर आठवीं बार सीट मिली है.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शिर्डी में करेंगे साईं बाबा के दर्शन
साल 2021 के पहले दिन आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शिर्डी पहुंचकर साईं बाबा मंदिर के दर्शन करेंगे. बता दें शिवराज सिंह चौहान हर साल नव वर्ष पर बाबा के दर्शन के लिए शिर्डी जाते हैं.
मध्य प्रदेश में खुलेंगे प्राइवेट और सरकारी कॉलेज
1 जनवरी को मध्य प्रदेश में सभी शासकीय और अशासकीय कॉलेज खुल जाएंगे. कॉलेज भी स्कूल की तरह ही लगाए जाएंगे. 1 से लेकर 10 जनवरी तक केवल प्रैक्टिकल के लिए क्लास लगाई जाएंगी. कॉलेजों को 50 फीसदी क्षमता के साथ खुला जाएगा. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में स्कूल कॉलेजों को बंद किया गया था.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्मदिन
बीजेपी राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज जन्मदिन है. उनके समर्थक केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे और उन्हें शुभकामनाएं देंगे, ग्वालियर के महाराज बाड़े में भी उनके जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन होगा, शहर के 51 मंदिरों में सुंदरकांड पाठ कराया जाएगा. सिंधिया आज अपना 50वां जन्म दिन मानाएंगे.