भोपाल।27 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसदों और विधायकों की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सिर्फ माला नहीं पहनना है बल्कि जनता के बीच जाकर काम करना है. मुख्यमंत्री शिवराज के इस बयान पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि कई बार कार्यकर्ताओं नेताओं को रिचार्ज करना पड़ता है और बैठक में हमने भी सभी सांसदों और विधायकों को मैदान में उतरने के लिए निर्देशित किया है.
विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक, वीडी शर्मा ने बताई 'अंदर की बात'
प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर अपना किला मजबूत करने के लिए बीजेपी मंथन में जुटी हुई है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में एक बड़ी बैठक की गई है. बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि कई बार कार्यकर्ताओं नेताओं को रिचार्ज करना पड़ता है और बैठक में हमने भी सभी सांसदों और विधायकों को मैदान में उतरने के लिए निर्देशित किया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पीडी शर्मा का कहना है कि 27 में से 27 उपचुनाव और जनता पार्टी जीतेगी. इसके लिए सभी विधायकों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतरने के निर्देश दिए गए हैं और ज्यादा से ज्यादा समय सभी लोग क्षेत्र में रहेंगे. चुनावी सीटों पर अलग-अलग मंत्रियों को भी प्रभारी बनाया है. इसके साथ ही सांसदों को विधायकों की टीम के साथ हर विधानसभा क्षेत्र के जिम्मेदारी देते हुए उन्हें मैदान में जाने के लिए कहा गया है.
इस बैठक में सभी BJP विधायक और सांसदों को बुलाया गया, जिसमें विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी विधायकों-सांसदों से फीडबैक लिया और आगे की रणनीति तय की गई.