मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Uma Bharti: मधुशाला में खुलेगी गौशाला, दम है तो कोई रोककर दिखाए - मध्य प्रदेश पॉलिटिक्स

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती एक बार फिर अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हो गई हैं. वही मध्यप्रदेश में नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली की अपनी मांग के समर्थन में वह ‘मधुशाला में गौशाला’ अभियान शुरू करेंगी. उन्होंने ऐलान किया कि वे गुरुवार को ओरछा से इस अभियान की शुरुआत करेंगी. एमपी में अब शराब नहीं दूध बहेगा.

Uma Bharti on sharab niti
मधुशाला में खुलेगी गौशाला

By

Published : Feb 1, 2023, 1:14 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 3:21 PM IST

भोपाल। एमपी की पूर्व और भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने भोपाल के एक मंदिर में अपने 4 दिवसीय प्रवास को मंगलवार को समाप्त करने से ठीक पहले बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली की अपनी मांग के समर्थन में वह ‘मधुशाला में गौशाला’ अभियान शुरू करेंगी. जिसके तहत वह विशेष रूप से मंदिर एवं विद्यालयों के आसपास वाली मधुशालाओं को गौशालाओं में बदलेंगी. भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के पीछे शराब एक कारण है. इसलिए वह इस अभियान की शुरुआत करेंगी.

शराब नीति में बदलाव की मांग: पूर्ण शराबबंदी का समर्थन करने वाली उमा भारती लंबे समय से नशामुक्ति को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश की शराब नीति में बदलाव कर नियंत्रित शराब वितरण प्रणाली लागू करने की मांग कर रही हैं. उमा भारती शनिवार दोपहर भोपाल के अयोध्या नगर चौराहे में स्थित एक मंदिर पहुंचीं और उन्होंने घोषणा की थी कि वह 31 जनवरी को राज्य सरकार की नयी शराब नीति के ऐलान के इंतजार में अगले तीन दिन तक इसी मंदिर में रहेंगी और वहीं बैठकर घोषणा को सुनेंगी. उन्होंने मंगलवार को मंदिर में अपना 4 दिवसीय प्रवास समाप्त किया, लेकिन राज्य सरकार ने अपनी शराब नीति की घोषणा नहीं की.

मिशन शराबबंदी पर उमा ने लिया यू टर्न, मंदिर में जमाया डेरा, बोलीं- जब तक नहीं बनेगी शराब नीति तब तक चलेगा धरना

शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलेंगे:मंगलवार को मंदिर में मीडिया को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि ''प्रदेश के निवाड़ी जिले स्थित ओरछा के राम राजा सरकार के प्रवेश द्वार से पहले बनी शराब की दुकान अवैध है और विधि विभाग की भूल से उसे अदालत से स्थगन मिल गया है''. उन्होंने कहा, ''मैं बुधवार शाम को ओरछा पहुंचूंगी, इसलिए मैं परसों (बृहस्पतिवार को) मधुशाला को गौशाला में बदल देना चाहती हूं. यह एक उदाहरण होगा, बाकी मैं नयी शराब नीति की प्रतीक्षा करूंगी''. उन्होंने कहा कि शराब नीति का इंतजार किए बिना वह नियमों का उल्लंघन कर चल रही शराब की दुकानों को गौशालाओं में बदलना शुरू कर देंगी.

MP में शराब नहीं दूध बहेगा: उमा भारती ने कहा कि उन्होंने लोगों से 11 गायों की व्यवस्था करने को कहा है, जिन्हें ओरछा में शराब की दुकान पर बांधा जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘देखते हैं, कौन मुझे रोकने की हिम्मत करता है? इन गायों को खिलाएंगे और शराब की दुकान पर उनके लिए पानी की व्यवस्था भी करेंगे. भारती ने कहा कि मध्यप्रदेश में शराब नहीं बह सकती, यहां दूध बहेगा और ओरछा की यह घटना इसी का सूचक होगी. उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के पीछे शराब एक कारण है. इसके अलावा प्रदेश में भय, असुरक्षा एवं बीमारियों सबका कारण मुख्य रूप से शराब बनती जा रही है.

Last Updated : Feb 1, 2023, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details