भोपाल।बालिका द्वारा फांसी लगाने की घटना सुनते ही घर पर भीड़ एकत्र होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस बागसेनिया थाने के एएसआई ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि वंशिका पिता राजेश मालवीय (15) शनि मंदिर के पास पुरानी बस्ती बागसेवनिया में रहती थी और वह पढ़ाई कर रही थी. उसके मकान का एक हिस्सा किराएदार को दिया गया था. पिछले दिनों किराएदार ने मकान खाली कर दिया. सोमवार शाम करीब छह बजे के आसपास परिजन ने उसे उसी मकान में खाली कमरे में फांसी के फंदे पर लटका देखा था.
Bhopal किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान, बड़ी मुश्किल से पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए परिजन
भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में पुरानी बस्ती शनि मंदिर के पास सोमवार देर शाम 15 साल की किशोरी ने फांसी (Teenager hanged herself) लगा ली. परिजन उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में उसे मृत घोषित कर दिया. परिजन उसे अस्पताल से घर ले आए थे. इस बीच पुलिस को घटना की जानकारी करीब दो घंटे बाद मिली, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची.
BHopal किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
Jabalpur Suicide Case बाल निकेतन में किशोरी ने की आत्महत्या, 3 दिन पहले हुआ था अपहरण
पुलिस के समझाने पर माने परिजन :वंशिका ने सीलिंग फैन पर दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली. नजर पड़ते ही परिजन उसे फंदे से उतारकर पास ही स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में ही वंशिका को मृत घोषित कर दिया. परिजन शव को पीएम के लिए भेजने के लिए तैयार नहीं थे. किसी तरह पुलिस ने परिजन को समझाइश दी और परिजन पीएम के लिए राजी हुए.