भोपाल।राजधानी भोपाल में फिर से एक बार सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया है. इस बार भी आत्महत्या करने वाले युवती और युवक दोनों भोपाल के रहने वाले नहीं है यह दोनों मूलतः कटनी के रहने वाले हैं. भोपाल आकर यह लोग होटल बंजारा में रूम लेकर रुके थे. होटल मैनेजर की सूचना पर पुलिस जब होटल में पहुंची तो इनका कमरा अंदर से बंद था. जिसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर रूम में दाखिल हुए तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गई. कमरे में युवक और युवती के शव पड़े हुए थे.
होटल में मिले शव: पुलिस ने दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है. सम्भवतः गुरुवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. राजधानी भोपाल के हनुमानगंज थाना के थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदोरिया ने बताया कि ''भोपाल के हमीदिया रोड स्थित बंजारा होटल के मैनेजर ने बुधवार देर शाम थाने में फोन कर सूचना दी कि मंगलवार को एक युवक और युवती ने होटल में आकर कमरा किराए से लिया था लेकिन वह कमरे में जाने के बाद एक बार भी बाहर नहीं निकले है. जब होटल स्टाफ ने दरवाजे पर दस्तक दी तो उन्होंने दरवाजा भी नहीं खोला है. होटल मैनेजर को किसी अनहोनी की शंका हुई, जिसके चलते उसने पुलिस को सूचना दी.''