भोपाल।राजधानी में 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.आरोपी उसका दूर का नाना है. दरअसल, बच्चियों के साथ हो रहे अपराधों को देखते हुए सरकार द्वारा कराई जा रही काउंसलिंग के तहत यह मामला सामने आया. बच्ची छठी क्लास में एक शासकीय स्कूल में पढ़ती है. वहां जब बच्चों की काउंसलिंग की गई, उस समय टीचर्स द्वारा काउंसलर को बताया गया कि बच्ची के व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन आया है. बच्ची जिस तरह से पहले 5वीं क्लास में हंसती -बोलती थी उस तरह का व्यवहार अब उसका नहीं है.
काउंसलिंग के दौरान खुलासा :इसके बाद काउंसलर्स ने उसकी काउंसलिंग की. तब इस पूरे मामले का खुलासा हुआ कि रिश्ते में लगने वाले नाना ही उसके साथ गलत काम कर रहे हैं. भोपाल के थाना बजरिया के थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग बच्ची की जब उसकी काउंसलिंग की गई, तब इस पूरे मामले में ये तथ्य सामने आए. बच्ची थाना क्षेत्र में अपने परिवार के साथ रहती है. वहीं पर उसके एक रिश्तेदार जिसे वह नाना कहती है, वह भी रहता है.