मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गौरव दिवस के उपलक्ष्य में भोपाल का ट्रैफिक रूट किया डायवर्ट, जानें कौन से मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

1 जून से भोपाल का गौरव दिवस मनाया जायेगा. यह आयोजन 5 जून तक चलेगा. गौरव दिवस के उपलक्ष्य में इस दिन अनेक कार्यकर्मों का आयोजन भी होगा. इसी के चलते शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट किया गया है.

bhopal pride day 2023
भोपाल गौरव दिवस 2023

By

Published : May 31, 2023, 11:23 AM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में 1 जून से 5 जून तक भोपाल के गौरव दिवस मनाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई हैं. ऐसे में गौरव दिवस के एक दिन पहले 31 मई से ही गौरव दिवस की गतिविधियां शुरू हो जाएगी. शहर के चौराहे आकर्षक लाइट से सजेंगे तो दीप भी लगाए जाएंगे. बच्चों को शहर का इतिहास बताने के लिए भी पहल होगी. दो दिन तक शोभायात्रा दौड़, फूड फेस्टिवल प्रदर्शनी, हेंडीक्राफ्ट मेला, वाटर एंड एडवेंचर, स्पोर्ट्स, नेचर फोटोग्राफी एवं नेचर वॉक जैसी कई एक्टिविटी होंगी. आज बुधवार सुबह दौड़ का आयोजन किया गया और शाम को पुराने शहर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिस से लेकर भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. भोपाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा इसके लिए मार्क फाइनल कर सूचना जारी कर दी गई है.

गौरव दौड़ का आयोजन:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा भोपाल का गौरव दिवस मनाया जा रहा है. इसको लेकर बुधवार सुबह गौरव दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रातः 5ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक यातायात डायवर्सन एवं पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी. प्रातः 5:00 से 3.1 कि.मी. दौड का मार्ग गौरव दौड राजाभोज प्रतिमा से प्रारम्भ होकर रेतघाट, कमला पार्क, किलोल पार्क,भारत भवन होते हुए बोट क्लब पर समापन होगा.

भोपाल का ट्रैफिक रूट किया डायवर्ट

वाहनों के लिए पर्किंग व्यवस्था:पाॅलिटेक्निक की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की बसें रेतघाट तिराहा पर प्रतिभागियों को उतारकर पुनः पाॅलिटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड होकर इन्दिरागांधी मानव संग्राहलय के मुख्य प्रवेश द्वार से बोट क्लब की ओर जाने वाले मार्ग पर पार्क होंगी. समापन उपरान्त प्रतिभागियों को इसी मार्ग से लेकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे. लालघाटी की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की बसें लालघाटी से व्हीआईपी गेस्ट हाउस, रायल मार्केट, मोती मस्जिद से रेतघाट तिराहा पर प्रतिभागियों को उतारकर पाॅलिटेक्निक चैराहा से स्मार्ट रोड होकर इन्दिरागांधी मानव संग्राहलय के मुख्य प्रवेश द्वार से बोट क्लब की ओर जाने वाले मार्ग पर पार्क करेंगे, तथा समापन उपरान्त प्रतिभागियों को इसी मार्ग से लेकर अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान कर सकेंगे. कार्यक्रम में सम्मलित होने वाले प्रशासनिक अधिकारियों एवं अन्य आगन्तुकों के दो-पहिया एवं चार पहिया वाहन रेतघाट तिराहा से इकबाल मैदान, सदर मंजिल की ओर पार्क कर सकेंगे.

भोपाल का ट्रैफिक रूट किया डायवर्ट

गौरव दौड़ के दौरान यह मार्ग प्रतिबंधित रहेंगे:

  1. बोट क्लब की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा, केवल पैदल यात्री बोट क्लब की ओर आवागमन कर सकेंगे.
  2. कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्ति/आगन्तुक अपने वाहन पाॅलिटेक्निक काॅलेज परिसर, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गर्ल्स हाॅस्टल परिसर में अपने वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल जा सकेंगे.
  3. किलोल पार्क से बोट क्लब की ओर रहवासियों के अतिरिक्त सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा. ये वाहन पाॅलिटेक्निक चौराहे से पाॅलिटेक्निक काॅलेज, मानस भवन परिसर, भारत भवन के सामने स्ट्रीट पार्किंग तथा टैगोर गर्ल्स हाॅस्टल परिसर स्थल पर वाहन पार्क कर बोट क्लब की ओर पैदल आवागमन कर सकेंगे.
  4. कार्यक्रम के दौरान रोशनपुरा चौराहा से पाॅलिटेक्निक चौराहा की ओर, भारत माता चौराहा से पाॅलिटेक्निक चौराहा की ओर, के.एन प्रधान से पाॅलिटेक्निक चौराहा की ओर, मोती मस्जिद से रेतघाट की ओर, लालघाटी चौराहा से व्हीआईपी रोड की ओर आवश्यकतानुसार भारी यात्री एंव मालवाहक, अनुमति प्राप्त, लोकपरिवहन वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.
  5. कार्यक्रम के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का पाॅलिटेक्निक चौराहा से व्हीआईपी रोड की ओर एवं लालघाटी चौराहे से व्हीआईपी रोड की ओर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
  6. राजाभोज एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाने वाहन कार्यक्रम के दौरान निम्न वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर सकेंगे.
  7. नये शहर से भारत माता चौराहा, भदभदा रोड़, नीलबड़, मुगालिया छाप, खजूरी होकर मुबारकपुर बायपास से राजाभोज एयरपोर्ट रोड पर जा सकेंगे.
  8. आम जनता से अनुरोध है कि उक्तानुसार डार्यवर्जन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें.

इसके साथ ही शाम को राजधानी भोपाल के पुराने शहर में शोभायात्रा व चल समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसके चलते भी सायं-04ः00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार यातायात डायवर्सन व्यवस्था इस प्रकार रहेगी.

यह रहेगा गौरव यात्रा का मार्ग:गौरव यात्रा का पीरगेट से प्रारंभ होकर लखेरापुरा, सुभाष चैक, जुमेराती गेट, जनकपुरी, पुराना पोस्ट ऑफिस पर समापन होगा.
प्रभावित क्षेत्र:रायल मार्केट, इमामी गेट, पीरगेट, मोती मस्जिद, जुमेराती, जनकपुरी, लखेरापुरा, चौक बाजार क्षेत्रों में यातायात का दबाव रहेगा.

यात्रा के दौरान यह रास्ते रहेंगे प्रतिबंधित:यात्रा के दौरान सभी प्रकार के वाहनों का मोती मस्जिद से पीरगेट की ओर, राॅयल मार्केट से पीरगेट की ओर, भोपाल टाॅकिज से जनकपुरी की ओर, चोकी इमाम बाडा से पुराना पोस्ट ऑफिस की ओर, अग्रवाल पुडी भंडार से चौक बाजार की ओर, आजाद मार्केट से जुमेराती गेट की ओर, बाल विहार से जुमेराती की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details