मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 7 वाहन जब्त - वाहन

भोपाल पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर गैंग के 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस गिरोह से पूछताछ के बाद 7 चोरी के वाहनों को भी जब्त किया है.

bhopal-police-has-arrested-3-people-of-an-vehicle-thief-gang
पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Feb 2, 2020, 4:30 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 5:14 PM IST

भोपाल। राजधानी की टीटी नगर पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी, मौके से सात चोरी के वाहन जब्त किए गए हैं, साथ ही तीन आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बरामद किए गए वाहनों की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

पुलिस को सूचना मिली थी कि, वाहन चोर गलत नंबर प्लेट लगाकर शहर में खुलेआम गाड़ियां चला रहे हैं, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा किया. चोरों ने होशंगाबाद सीहोर और भोपाल से गाड़ियां चोरी की थी. वहीं चोरी करने वाले युवकों का नाम अर्जुन, राहुल और नागु है. तीनों आरोपी भोपाल के बाहर के रहने वाले हैं. वहीं तीनों के पुराने अपराधिक रिकॉर्ड भी है. किसी ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, तो किसी ने पूर्व में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

वहीं पुलिस को इन तीनों के बारे में सूचना मिली थी कि, ये गाड़ी बेचने की नियत से भोपाल पहुंचे हैं और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर लोगों को गाड़ी बेच रहे हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीनों को पकड़ लिया और इनके पास से 7 गाड़ियां बरामद की हैं.

Last Updated : Feb 2, 2020, 5:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details