भोपाल।राजधानी के अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक महिला भी शामिल है. राजधानी की छोला पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसने संपत्ति बंटवारे को लेकर अपने पिता की गला दबाकर हत्या कर दी थी. पीएम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होने पर पुलिस ने जांच के बाद कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
दूसरे मामले में भोपाल की क्राइम ब्रांच ने एक महिला भूमाफिया को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सुनीता नाम की महिला ने एक ही प्लाट को तीन लोगों को फर्जी रजिस्ट्री कराकर बेचने का काम किया था. जिसके चलते इस पर 1 करोड़ रुपए से ऊपर की ठगी का आरोप था.