मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान फोटोग्राफर के सीने में लगी गोली, हालत गंभीर - फोटोग्राफर के सीने में लगी गोली

राजधानी भोपाल में हर्ष फायर की वजह से एक युवक को गोली लग गई. शादी में डांस करने के दौरान फायरिंग से युवक के सीने पर (Bhopal Photographer shot in chest) गोली जा लगी. युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. किसने गोली चलाई, कैसे घटना हुई, इस पर पुलिस जांच कर रही है. घटना भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र की है.

Bhopal Crime News
बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान फोटोग्राफर के सीने में लगी गोली

By

Published : Nov 26, 2022, 4:14 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाने के एसआई इंदल सिंह ने बताया कि युवराज यादव उर्फ आदर्श पिता महेंद्र यादव (20) बरखेड़ी कला भदभदा रोड रातीबड़ में रहता है. वह फोटोग्राफर है. वह शुक्रवार रात गांव जमुनिया बिलखिरिया में शादी की बारात के आर्डर में गया हुआ था. शादी रूप सिंह मारण के बेटे रंजीत सिंह की थी. बारात में डांस चल रहा था और युवराज फोटोग्राफी कर रहा था.

Morena Harsh Firing पर मैरिज होम संचालकों पर FIR होगी दर्ज, कलेक्टर ने जिले में धारा 144 लागू की

वीडियोग्राफी से फुटेज की चेकिंग :इस बीच किसी ने हर्ष फायर कर दिया. फायर होने के बाद धमाके की आवाज आई और युवराज को गोली लगने से सीने में चुभन का अहसास हुआ. कुछ ही देर बाद वह नीचे गिर गया. गोली लगने का पता चलते ही उसे तत्काल बाराती निजी असपताल पहुंचे. अरेरा कॉलोनी के नर्मदा हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है कि किसने फायर किया है. पुलिस ने शादी में वीडियोग्राफर से कैमरे के वीडियो मांगे हैं. अब पुलिस वीडियो देखकर पता लगाने की कोशिश कर रही है कि फायर आखिरकार किसने किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details