मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal News: गश्त कर रहे आरक्षकों पर शातिर चोरों का हमला, 1 घायल, एक आरोपी गिरफ्तार - पुलिस पर हमला

हबीबगंज थाना क्षेत्र में रात के समय आरक्षक बाइक पर गश्त कर रहे थे. इस दौरान दो शातिर चोरों ने आरक्षकों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक आरक्षक घायल हो गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bhopal News
गश्त कर रहे आरक्षकों पर शातिर चोरों ने किया हमला

By

Published : Apr 7, 2023, 8:31 PM IST

भोपाल।राजधानी में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे पुलिस वालों पर भी हमला करने से नहीं कतरा रहे हैं. ऐसा ही मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां देर रात दो शातिर चोरों ने गश्त कर रहे आरक्षकों पर हमला कर दिया. इस हमले में एक आरक्षक घायल हो गया. वहीं, एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी के दूसरे साथी की तलाश शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार बीती रात आरक्षक पवन कुमार चौरे और भगवान सिंह की रात्रि गश्त के लिए ड्यूटी लगी थी. इसी दौरान दोनों आरक्षकों को रात करीब पौने दो बजे इलाके की गश्त करते समय दो संदिग्ध युवक बाइक लेकर अंधेरे में खड़े दिखाई दिए. उन्हें देख आरक्षकों ने उन्हें रुकने को कहा तो दोनों संदिग्ध वहां से भागने लगे. इसी बीच आरक्षक पवन ने एक संदिग्ध को पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपी ने अपनी बाइक में रखी रॉड निकालकर उसके सिर पर हमला कर दिया जबकि आरक्षक भगवान सिंह दूसरे संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश की तो वह भाग निकला.

घायल आरक्षक पवन कुमार चौरे अस्पताल में भर्तीःआरक्षक पवन ने जिस संदिग्ध को पकड़ा था वह उससे झूमाझटकी कर भागने का प्रयास करने लगा. तभी आरक्षक भगवान सिंह ने पवन के साथ मिलकर उसे काबू कर लिया. सूचना मिलने पर एफआरवी डायल 100 भी मौके पर पहुंची और बदमाश को पकड़ कर थाने लाया गया. वहीं घायल आरक्षक पवन कुमार चौरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपी पर कई मामले दर्जः दूसरी ओर पुलिस पूछताछ में अहमदपुर जिला सीहोर निवासी आरोपी विशाल ने बताया कि वह अपने साथी जावेद के साथ इलाके में चोरी की वारदात करने पहुंचा था. बता दें कि आरोपी विशाल के खिलाफ अहमदपुर थाने में चोरी, लूट और आबकारी एक्ट के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने पकड़े आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details