भोपाल।राजधानी भोपाल में एक बड़ी घटना घटित हुई है. राजधानी भोपाल के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो बच्चियों का अपहरण का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नवरात्रि की अष्टमी में कन्या भोजन के नाम पर बच्चियों का अपहरण किया गया है. बच्चों का अपहरण करने वाली भी दो महिलाएं हैं. भोपाल पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से दो महिलाओं की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों महिलाओं को पकड़ लिया जाएगा.
राजधानी भोपाल में आज कोतवाली थाना क्षेत्र के पीरगेट से दो महिलाओं ने दो बच्चियों को कन्या भोज के नाम पर अपने घर ले जाने की बात कर उन्हें अगवा कर दिया है. इस पूरे मामले में रतलाम की रहने वाली एक महिला जो कि अभी कुछ समय पहले ही भोपाल में मजदूरी करने आई थी. उनकी दो बच्चियों जिसमे 8 साल की काजल और एक साल की दीपाली को दो महिलाओं ने अपने घर के जाने के बाद वह गायब हो गई.