भोपाल। मध्य प्रदेश के नवनियुक्त शिक्षकों की ट्रेनिंग के लिए भोपाल में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों से संवाद कर प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम में पीएम नरेंद्रे मोदी वर्चुअली शामिल हुए और संबोधित किया. उन्होंने शिक्षकों को सरकारी नौकरी में काम करने के तौर-तरीके बताएं. साथ ही कुछ नवाचार करने के लिए भी प्रोत्साहित किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज ने कई शिक्षकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे. बेहतर सामाज का निर्माण करने वाले शिक्षकों के प्रशिक्षण में 11 हजार 885 पदों के पर नियुक्ति पत्र दिए गए. जिसमें 1748 उच्च माध्यमिक शिक्षक, 3133 माध्यमिक शिक्षक एवं 7004 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हुई है.
इतनी मिलेगी सैलरी:मध्य प्रदेश के शिक्षकों के लिए अब अच्छी खबर है. कई साल से सैलरी के लिए जूझ रहे इन शिक्षकों को अब दूसरे साल से ही पूरी तनखा मिलेगी. अभी तक इन्हें इसके लिए 4 साल इंतजार करना पड़ता था. यह ऐलान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री निवास में नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किया. सीएम ने कहा कि ''पिछली सरकार ने जो निर्णय लिया था उसमें वह बदलाव कर रहे हैं. अब पहली साल से ही शिक्षकों को तनखा का 70% मिलेगा, जबकि दूसरी साल से ही 100% सैलरी मिल जाएगी.'' जिसके बाद यहां मौजूद सभी शिक्षकों ने ताली बजाकर शिवराज का अभिवादन किया. बता दें कि कमलनाथ सरकार ने सैलरी में 70, 80, 90, और 100 प्रतिशत का फार्मूला विकसित किया था.
बच्चों के दिल में बनाओ जगह: कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षकों को छात्रों के प्रति गढ़ने की नसीहत दी. मोदी ने ''कहा कि शिक्षक वह होता है जो छात्रों को बनाता है. ऐसे में देश के विकास और उन्नति के लिए युवा पीढ़ी को गढ़ने का काम आप ही शिक्षकों को करना है. इसके लिए आप सबको उनके दिलों में जगह बनानी है. जिस तरह से आपको भी याद होगा कि आपके कई शिक्षकों की जगह आपके दिल में आज भी बनी हुई है. इसलिए ऐसी शिक्षा दें जिससे बच्चे आपको हमेशा याद रखें. इसके लिए पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास भी जरूरी है और साथ ही सामाजिक जीवन जीने की शिक्षा का भी निर्वहन बच्चों को आप सभी को सिखाना है.''