भोपाल।महापौर मालती राय ने अपने कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को पेश कर दिया.नगर निगम की बैठक में जब राय अभिभाषण पढ़ रही थीं, तब बीजेपी के कई पार्षद नींद के आगोश में नजर आए. महापौर के ठीक पीछे बैठीं सुषमा बबिसा झपकियां लेती दिखी जबकि पार्षद नीरज सिंह सो ही गए. इधर, नगर निगम के अधिकारी मोबाइल पर फेसबुक चलाते नजर आए.
महापौर बोलीं-गलत रवैया:नगर निगम की बैठक में एक ओर महापौर बजट पढ़ रही थीं तो दूसरी ओर बीजेपी के कई पार्षद झपकियां ले रहे थे. अब इस मामले में नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना है कि बजट भाषण के वीडियो की पूरी तरह जांच की जाएगी. इसमें जो भी मोबाइल चलाता या सोता नजर आएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. महापौर मालती राय का कहना है कि पार्षदों का ये रवैया बेहद गलत है. इसमें सुधार लाना जरूरी है.