मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Lokayukt Raid:इंटर्नशिप रजिस्ट्रेशन के लिए दो छात्रों से रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार - रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

भोपाल में लोकायुक्त ने आयुर्वेद से डॉक्टरी करने के बाद इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए 25 सौ रुपये रिश्वत लेते हुए एक कर्मचारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत के इस मामले में एक चपरासी को भी आरोपी बनाया गया है.

Bhopal Lokayukt Raid
टर्नशिप के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए दो छात्रों से रिश्वत लेते कर्मचारी गिरफ्तार

By

Published : Jul 5, 2023, 4:59 PM IST

भोपाल।राजधानी में लोकायुक्त पुलिस ने छात्रों से रिश्वत मांगने वालों के खिलाफ कार्रवाई की. भोपाल लोकायुक्त एसपी मनु व्यास के पास मंगलवार को आयुर्वेद के दो छात्र शिकायत लेकर पहुंचे. ये दोनों 4 साल की पढ़ाई पूरी करने के बाद एक साल की इंटर्नशिप के लिए आवेदन देने कार्यालय पहुंचे थे. वहां इंटर्नशिप के रजिस्ट्रेशन के लिए कार्यालय के सहायक ग्रेड 2 के कर्मचारी द्वारा रिश्वत की मांग की गई. छात्रों ने तत्काल इसकी शिकायत लोकायुक्त एसपी से की. छात्रों ने विस्तार से रिश्वत मांगने की बात बताई.

ढाई हजार रिश्वत लेते पकड़ा :इसके बाद लोकायुक्त एसपी ने टीम का गठन कर बुधवार को छात्रों के सामने ही छात्रों से रिश्वत दिलाकर एक कर्मचारी व एक चपरासी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. मामले के अनुसार मध्यप्रदेश आयुर्वेदिक तथा यूनानी चिकित्सा पद्धति व प्राकृतिक चिकित्सा बोर्ड भोपाल के कार्यालय में कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त ने पंजीयन करने वाले सहायक ग्रेड 2 के चंदन रामसनेही तिवारी पिता हीराराम रामसनेही तिवारी को छात्र लक्ष्मण सिंह लोधी से 2500 रुपए की रिश्वत रजिस्ट्रेशन के लिए लेते हुए पकड़ा.

ये खबरें भी पढ़ें...

चपरासी को भी बनाया आरोपी :लोकायुक्त सूत्रों के अनुसार छात्र लक्ष्मण सिंह वीणा वादिनि आयुर्वेदिक कॉलेज से बीएएमएस की पढ़ाई कर रहा है. चार वर्षों की पढ़ाई के बाद एक साल की इंटर्नशिप के लिए इस कार्यालय से रजिस्ट्रेशन किया जाता है. इस मामले में मुख्य आरोपी चंदन रामस्नेही तिवारी के साथ ही गोपाल पिता नंदलाल राहुल को भी आरोपी बनाया गया है. गोपाल इसी कार्यालय में चपरासी के पद पर कार्यरत है और इसने भी प्रकरण में आवेदक को चंदन तिवारी से बात कर तत्काल रजिस्ट्रेशन कराने के लिए रिश्वत लाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details