भोपाल(एएनआई)।मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाल विवाह और मानव तस्करी को बढ़ावा देने के आरोप में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बुधवार को बताया कि "भोपाल के पास गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 27 जून को बाल विवाह कराया जा रहा था, जिसे महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर पहुंच रोक दिया था. इसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. फिलहाल पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है."
भोपाल में बाल विवाह: पुलिस ने बुधवार को बताया कि महिला एवं बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भोपाल के पास गुनगा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 27 जून को 12 साल की आदिवासी लड़की की 27 साल के व्यक्ति के साथ शादी को रोक दिया था, जिसके बाद गिरफ्तारियां की गईं. पुलिस के अनुसार, लड़की के माता-पिता ने लड़की को 40 हजार रुपए में बेच दिया था और 20 हजार रुपए की अग्रिम राशि प्राप्त की थी, शेष राशि शादी के बाद उन्हें सौंप दी जाती.