मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP: गैस राहत विभाग का सुस्त रवैया, AIIMS में नहीं मिल पा रहा कैंसर पीड़ितों को इलाज - bhopal gas tragedy

MP: गैस राहत विभाग के सुस्त रवैया के चलते कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों को AIIMS भोपाल में मुफ्त इलाज नही मिल पा रहा है. इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश का भी पालन अभी तक नहीं हो पाया, जबकि एम्स की ओर से एमओयू की पूरी रिपोर्ट बनाकर गैस राहत विभाग और प्रदेश सरकार को सौंपी जा चुकी है. फिर भी अभी तक इस पर सरकार की ओर से साइन ही नहीं हो पाए है.

bhopal gas tragedy
भोपाल गैस त्रासदी

By

Published : Feb 17, 2023, 9:11 AM IST

Updated : Feb 17, 2023, 11:13 AM IST

AIIMS में नहीं मिल पा रहा कैंसर पीड़ितों को इलाज

भोपाल।लीलाबाई नाम की गैस पीड़ित महिला कैंसर रोग से ग्रसित है. वह अभी तक हजारों रुपये इलाज में ही खर्च करवा चुकी है, लेकिन तबियत में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ है. लीलाबाई का कहना है कि, सरकार दावे तो बहुत करती है, लेकिन हकीकत इसके उलट है. गैस पीड़ितों के लिए काम करने वाली रचना ढींगरा की मानें तो 16 सितंबर 2021 के मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने AIIMS को आदेशित किया और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी इस मामले में घोषणा कर चुके हैं. इसके बाद भी गैस राहत विभाग ने MOU साइन नहीं किया है.

गैस राहत विभाग की लापरवाही

इलाज के लिए मजबूर:रचना ढींगरा का कहना है कि, BPL कार्ड धारकों को लाभ नहीं मिल रहा है. वह आदेशों और घोषणाओं के बाद भी अपने कैंसर के इलाज के लिए हजारों रुपये लगाने को मजबूर है. गैस राहत विभाग और AIIMS भोपाल के बीच अभी भी MOU साइन नही होने की वजह से कैंसर ग्रसित गैस पीड़ितों का मुफ्त इलाज नही हो पा रहा है. 30 जनवरी को AIIMS और गैस राहत विभाग के बीच बैठक हुई और Standard Operating Procedure (SOP) बनाए गए पर आज भी गैस राहत विभाग ने MOU साइन नहीं किया.

नहीं हुई एमओयू साइन:दिसंबर 1984 की 2 और 3 तारीख की दरमियानी रात भोपाल में मिथाइल आइसोसाइनेट गैस का रिसाव हुआ था. इस गैस रिसाव के चलते कई लोग काल के गाल में समा गए थे. कई लोग गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हो गए. इनके समुचित इलाज की व्यवस्था के दावे सरकारों ने किए. इन गैस पीड़ितों में अधिकतर कैंसर रोग से पीड़ित लोग हैं. ऐसे में इनके समुचित इलाज की व्यवस्था के लिए गैस राहत विभाग और भोपाल एम्स के बीच एक एमओयू साइन होने की बात कही गई थी, लेकिन अब तक नहीं हो पाई.

Bhopal Gas Tragedy: पीड़ितों ने निकाला कैंडल मार्च और मशाल जुलूस, मुआवजे की मांग की

नहीं मिल पा रहा एम्स में इलाज:इसमें कैंसर से ग्रसित गैस पीड़ितों को मुफ्त इलाज एम्स में होना था. इसको लेकर मध्य प्रदेश के उच्च न्यायालय ने भी आदेश जारी किया था. मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने 1 नवंबर 2022 को अधिकारियों के साथ बैठकर इस दिशा में गैस पीड़ित कैंसर रोगियों को मुफ्त इलाज मिलने की घोषणा भी की थी, लेकिन 3 महीने से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी कैंसर रोग से ग्रसित गैस पीड़ितों को एम्स में इलाज नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से वे खासे परेशान हैं.

Bhopal Gas Tragedy के 38 बरस, कैसे अब भी मिक गैस की लैब बना है भोपाल, कब खत्म होगी ये त्रासदी

जिम्मेदारों की दलील:इधर एम्स के डायरेक्टर अजय सिंह का कहना है कि, एमओयू और संबंधित दस्तावेज उन्होंने बनवाकर प्रदेश सरकार और गैस राहत विभाग को भेज दिए हैं. गैस राहत विभाग से इस पर साइन होकर और पास होकर ये आते हैं तो वह अगले दिन से ही मरीजों का इलाज प्रारंभ कर देंगे. इस मामले में गैस राहत विभाग के सीएमओ एसके राजपूत का कहना है कि, दस्तावेज बनकर तैयार हैं लेकिन गैस पीड़ितों के इन्वेस्टिगेशन और जांचों के लिए हमीदिया प्रबंधन के साथ बात चल रही है. क्योंकि कैंसर रोग से ग्रसित गैस पीड़ितों की प्रारंभिक जांच हमीदिया में होंगी और उनका इलाज एम्स में कराया जाएगा.

Last Updated : Feb 17, 2023, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details