भोपाल।राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाने में नागालैंड की रहने वाली एक युवती ने अपने लिव-इन पार्टनर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में कहा गया है कि उस पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने के साथ ही पिछले एक साल से शारीरिक शोषण किया जा रहा है. इसके अलावा युवक ने अंतरजातीय विवाह करने पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली रकम व जेवरात मिलने का झांसा दिया है. पुलिस ने उसकी शिकायत पर रेप व धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है. पुलिस के अनुसार आरोपी की मां भी इस काम में उसका साथ दे रही थी, जल्दी उसकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
युवती नागालैंड की :कोहेफिजा थाना प्रभारी विजय सिंह सिसोदिया ने बताया कि युवती ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है कि वह मूलत: नागालैंड की रहने वाली है. एक साल पहले तक वह नागालैंड में ही थी. इसी दौरान उसकी पहचान फेसबुक के जरिए कृष्णपाल उर्फ राकेश कोरी नाम के युवक से हुई. कृष्णपाल गंजबासौदा का रहने वाला है. फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती जल्द ही प्रेम-प्रसंग में तब्दील हो गई तो युवक ने ने युवती को शादी करने का झांसा दिया. चूंकि दोनों के धर्म अलग थे. इसके बाद भी युवती ने शादी के लिए सहमति दे दी.