भोपाल.देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस में अब जल्द ही फिल्मों की शूटिंग होती दिखाई देगी. रेल मंत्रालय (Rail ministry) ने वंदे भारत एक्सप्रेस में फिल्मों की शूटिंग को हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही देश के पहले विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन पर भी शूटिंग हो सकेगी. फिल्म डायरेक्टर्स को मध्यप्रदेश के कई रेल्वे स्टेशन पहले से ही खूब भाते रहे हैं. यही वजह है कि भोपाल के संत हिरदाराम नगर, मिसरोद रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर कई फिल्मों के दृश्यों को फिल्माया जा चुका है.
वंदे भारत में लाइट, कैमरा एक्शन
अभी तक आपने कई फिल्मों में ट्रेनों के पुराने डब्बों में फिल्माए दृश्य देखे होंगे पर अब देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में फिल्मी सीन होते देख सकेंगे. पिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई 'द रेलवे मैन' की 60 फीसदी शूटिंग भी भोपाल (Bhopal) के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ही हुई है. बता दें कि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के मामले में तेजी से सुधार करने के साथ-साथ अपनी आय बढ़ाने के नए माध्यम भी बना रहा है.
इन स्टेशनों पर हुई शूटिंग
बता दें कि पश्चिम मध्य रेल को पिछले साल शूटिंग से 27 लाख 78 हजार रुपए से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई हुई थी. कोटा रेलवे स्टेशन पर 'जिंगल ऑल द वे' और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 'डॉ. अरोड़ा', 'टिकू वेड्स शेरू', इटारसी स्टेशन पर फिल्म 'महारानी' और दुलारिया रेलवे स्टेशन पर 'निर्मल पाठक' की शूटिंग हो चुकी है. इसके अलावा मिसरोद रेलवे स्टेशन पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के एक सीन को भी फिल्माया जा चुका है. पिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई ‘द रेलवे मैन’ का 60 फीसदी हिस्सा संत हिरदाराम नंगर स्टेशन और इटारसी रेलवे स्टेशन पर ही फिल्माया गया है.