मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वंदे भारत और रानी कमलापति स्टेशन पर होगा लाइट-कैमरा-एक्शन, मंत्रालय ने दी हरी झंडी - film shooting in train

Film shooting in vande bharat mp : फिल्मकारों को मध्यप्रदेश के कई रेलवे स्टेशन खूब भाते हैं और अब देश के पहले विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति के साथ वंदे भारत ट्रेन पर भी शूटिंग होगी.

Film shooting in vande bharat mp
वंदे भारत एक्सप्रेस में अब जल्द फिल्मों की शूटिंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2024, 11:45 AM IST

Updated : Jan 8, 2024, 3:35 PM IST

भोपाल.देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत (Vande Bharat) एक्सप्रेस में अब जल्द ही फिल्मों की शूटिंग होती दिखाई देगी. रेल मंत्रालय (Rail ministry) ने वंदे भारत एक्सप्रेस में फिल्मों की शूटिंग को हरी झंडी दे दी है. इसके साथ ही देश के पहले विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन पर भी शूटिंग हो सकेगी. फिल्म डायरेक्टर्स को मध्यप्रदेश के कई रेल्वे स्टेशन पहले से ही खूब भाते रहे हैं. यही वजह है कि भोपाल के संत हिरदाराम नगर, मिसरोद रेलवे स्टेशन सहित कई स्टेशनों पर कई फिल्मों के दृश्यों को फिल्माया जा चुका है.

वंदे भारत में लाइट, कैमरा एक्शन

अभी तक आपने कई फिल्मों में ट्रेनों के पुराने डब्बों में फिल्माए दृश्य देखे होंगे पर अब देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में फिल्मी सीन होते देख सकेंगे. पिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई 'द रेलवे मैन' की 60 फीसदी शूटिंग भी भोपाल (Bhopal) के संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर ही हुई है. बता दें कि रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाओं के मामले में तेजी से सुधार करने के साथ-साथ अपनी आय बढ़ाने के नए माध्यम भी बना रहा है.

इन स्टेशनों पर हुई शूटिंग

बता दें कि पश्चिम मध्य रेल को पिछले साल शूटिंग से 27 लाख 78 हजार रुपए से ज्यादा की अतिरिक्त कमाई हुई थी. कोटा रेलवे स्टेशन पर 'जिंगल ऑल द वे' और संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर 'डॉ. अरोड़ा', 'टिकू वेड्स शेरू', इटारसी स्टेशन पर फिल्म 'महारानी' और दुलारिया रेलवे स्टेशन पर 'निर्मल पाठक' की शूटिंग हो चुकी है. इसके अलावा मिसरोद रेलवे स्टेशन पर ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के एक सीन को भी फिल्माया जा चुका है. पिछले दिनों ओटीटी पर रिलीज हुई ‘द रेलवे मैन’ का 60 फीसदी हिस्सा संत हिरदाराम नंगर स्टेशन और इटारसी रेलवे स्टेशन पर ही फिल्माया गया है.

रानी कमलापति स्टेशन पहली पसंद

मध्यप्रदेश फिल्मकारों के लिए सबसे सुंदर, सुलभ डेस्टीनेशन बन चुका है. पिछले सालों में मध्यप्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर दर्जनों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. वहीं अब देश के पहले विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani kamlapati railway station) पर भी फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी. फिल्म डायरेक्टर्स के बीच यह पहली पसंद बना हुआ है क्योंकि यह फिल्म में विदेशी स्टेशन का लुक दिखाने के लिए सबसे उपयुक्त साबित होगा.

Read more -

अब शूटिंग के लिए परमिशन लेना आसान

ट्रेन और रेलवे स्टेशनों पर फिल्म, वेब सीरीज के लिए शूटिंग की परमिशन लेना आसान हो गया है. दरअसल, पिछले साल नेशनल फिल्म डेव्लपमेंट कॉर्पोशन और रेलवे मंत्रालय ने मिलकर फिल्म सुविधा केन्द्र शुरू किया है. इसके जरिए पूरे देश में रेलवे में फिल्म शूटिंग के लिए एक ही स्थान से सभी अनुमतियां मिलना आसान हो गया है. जबकि पहले ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर शूटिंग के लिए 17 क्षेत्रीय रेल जोन के पास अलग-अलग परमिशन के चक्कर लगाने पड़ते थे. उधर सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबित रेलवे बोर्ड से अनुमति लेकर किसी भी रेलवे स्टेशन पर शूटिंग की जा सकती हैं. इसके लिए दरें निर्धारित की गई हैं.

Last Updated : Jan 8, 2024, 3:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details