भोपाल।4 नवंबर को भोपाल रेल मंडल अधिकारियों और सांसदों की बैठक होने जा रही है, जिसमें सांसद रेल विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कई ट्रेनें और होल्ट बढ़ाने की मांग कर सकते हैं. इसमें प्रयागराज, सूरत, बेंगलुरु,पुणे, वाराणसी,पटना हुबली सहित कई स्थानों के लिए ट्रेनों की जरूरत होती है दरअसल कई समय से इन जगहों के लिए यात्रियों की संख्या ज्यादा होने के कारण अतिरिक्त ट्रेनों की मांग की जा रही है. लेकिन हर बार आश्वासन मिलने के बाद भी ट्रेन नहीं मिल पाती. यह ऐसे स्थान है जहां साल भर ही वेटिंग 100 से ऊपर रहती है. इन शहरों में अगर आपको जाना है तो आपको कम से कम 1 महीने पहले रिजर्वेशन कराना होता है. जब किसी को अर्जेंट में जाना होता है तो उसे रिजर्वेशन नहीं मिल पाता. (bhopal railway division)
बैठक पर सभी की निगाहें:4 नवंबर को होने वाली बैठक पर सभी की निगाहें टिकी हैं जिसमें रेल विभाग के जीएम और डीआरएम के माध्यम से यह सांसद अपनी बात रेल मंत्रालय तक पहुंचा सकते हैं. 3 साल पहले जब बैठक हुई थी उसमें सीधी से महाकाल एक्सप्रेस को अनुमति मिली थी. अब 4 नवंबर को होने वाली इस बैठक में भोपाल, विदिशा, राजगढ़,होशंगाबाद, बैतूल लोकसभा के सदस्यों के अलावा राज्यसभा के सांसद भी शामिल होंगे. 3 साल पहले जब बैठक हुई थी इसके बाद अभी तक सीधे तौर पर भोपाल को कोई नई ट्रेन नहीं मिली है. वहीं रेल बजट को केंद्रीय बजट में शामिल होने के बाद से भी ट्रेनों के लिए की जाने वाली घोषणाएं भी बंद हो गई है. ऐसे में अब पूरी उम्मीद सांसदों की इस मीटिंग पर जनता को है.