भोपाल।भोपाल के साइबर क्राइम टीम के अतिरिक्त उपायुक्त शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि एक फरियादी ने सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल में शिकायत दी थी कि बेंगलुरू में रहने के लिए कमरे किराए से लेने के लिए गूगल पर नंबर सर्च किया गया. जहां मोबाइल नंबर 7379383084 मिला. इस नंबर पर कॉल किया गया तो शातिर ठग ने एडवांस पेमेंट करने के लिए बोला. फिर उसने अलग-अलग किस्त मे कुल 81 हजार से ज्यादा रुपए की ठगी कर ली. शिकायत पर जांच के बाद आये तथ्यों व बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता व लिंक मोबाइल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई.
राजस्थान से हुई गिरफ्तारी :सायबर क्राइम ब्रांच जिला भोपाल की टीम द्वारा ऑनलाइन हाउसिंग डॉट कॉम पर किराये से कमरा लेने हेतु सर्च किया गया. गूगल से प्राप्त मोबाइल नंबर से बात करने पर फरियादी के साथ ठगी करने वाले 2 मुख्य आरोपियों को पहाडी भरतपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया. आरोपी राजस्थान के सीकरी भरतपुर के हैं. फ्रॉड के लिये बिहार एवं उड़ीसा के लोगों के खातों का ये उपयोग करते हैं. ये आरोपी फ्रॉड खातों में आए पैसों को निकालकर अन्य खातों में ट्रांसफर करते थे. सायबर क्राइम भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के बाद तत्काल कार्रवाई की गई.