भोपाल। किसी अपराध की तह तक जाने में सिर्फ पुलिस अधिकारी ही महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभाते, बल्कि पुलिस विभाग के ट्रेंड डॉग भी मदद करते हैं. कई बार इन ट्रेंड डॉग की मदद से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगते हैं. पुलिस की सेवा करने वाले ऐसे ही 10 डॉग का जब रिटायरमेंट हुआ, तो पुलिस अधिकारियों ने इनके लिए एक समारोह किया. पुलिस अधिकारियों ने इन डॉग्स के गले में हार पहनाकर उन्हें विदाई दी.
अनोखा रहा विदाई समारोहः पुलिस फोर्स के डॉग के विदाई समारोह में इनके हैंडलर्स के अलावा विशेष सशस्त्र बल के एडीजी साजिद फरीद सापू, मध्य क्षेत्र के डीआईजी नवनीत भसीन उपस्थित थे. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "इन डॉग्स की भूमिका को कभी भुलाया नहीं जा सकता, क्योंकि पुलिस की सक्रियता और सफलता इनके बिना असंभव है. पुलिस की सफलता में इनका योगदान किसी से छिपा नहीं है." पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रिटायर्ड किए गए डॉग्स ने कई अपराधों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. कुछ मामले तो ऐसे थे, जिनका खुलासा इनके संकेतों की मदद से ही हो सका.