मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंसानियत शर्मसार, सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां ने दी चुप रहने की सलाह - भोपाल नाबालिग बेटी से सौतेले पिता ने रेप किया

भोपाल में एक सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया. वहीं पीड़िता के बताने पर मां ने उसे चुप रहने की सलाह दी. हालांकि बेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोपी पिता का पर्दाफाश किया. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत सौतेले पिता और मां पर केस दर्ज किया है. bhopal crime news, step father raped minor daughter, bhopal police fir against accused father

bhopal crime news
भोपाल क्राइम न्यूज

By

Published : Oct 10, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 4:24 PM IST

भोपाल। नाबालिगों के साथ दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल अशोका गार्डन में सामने आया है. जहां सौतेले पिता ने नाबालिग के साथ ज्यादती की. जब नाबालिग ने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया तब उन्होंने बेटी को चुप रहने की सलाह दी. नाबालिग के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. bhopal crime news, step father raped minor daughter

सौतेले पिता की बेटी पर थी बुरी नजर: भोपाल के अशोका गार्डन थाने के थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 साल की नाबालिग जो कि दसवीं कक्षा की छात्रा है. कुछ समय पहले ही उसकी मां ने पहले अपने पति को छोड़कर एक युवक से दूसरी शादी की थी. पहले पति से उसे एक बेटा और एक बेटी है. तलाक के बाद बेटा पिता और बेटी मां के साथ रह रही थी. बाद में जब बेटी मां के साथ अपने सौतेले पिता के घर रहने आई तो पिता को पता चला कि नाबालिग की किसी युवक से फोन पर बात होती है. उसकी मां इस बात को लेकर अक्सर उसके साथ मारपीट भी करती है. फिर सौतेले पिता ने भी बेटी पर बुरी नजर रखने लग गया.

Katni Rape News तीन साल की मासूम के साथ हुआ रेप, पुलिस की हिरासत से आरोपी फरार, लोगों ने किया चक्का जाम

सौतेले पिता ने किया बेटी से रेप: सितंबर में सौतेले बाप ने किया गलत काम: नाबालिग ने पुलिस को बताया कि 29 सितंबर को उसके सौतेले पिता ने उसके साथ गलत काम किया. बच्ची ने अपनी मां को पूरा घटनाक्रम बताया, लेकिन मां ने उसे चुप रहने के लिए बोला. कहा कि यहां रहना है तो यह सब सहना होगा, लेकिन बच्ची नहीं रुकी और वह अपने परिचित के साथ घर छोड़ कर अपनी मौसी के यहां चली गई. यहां सौतेले पिता ने मां से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी, जब पुलिस ने नाबालिग को तलाश किया तो वह अपनी के मौसी के यहां मिली. जब उसे थाने लाया गया तो उसने पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया, उसके बाद पुलिस ने तत्काल नाबालिग का मेडिकल करवा कर सौतेले पिता व उसकी मां के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया. ( bhopal crime news) (step father raped minor daughter) (bhopal police fir against accused father)

Last Updated : Oct 10, 2022, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details