Bhopal Crime News: छोटे भाई के लिए मुन्ना भाई बना बड़ा भाई, CISF के फिजिकल टेस्ट में धरा गया
भोपाल में अपने छोटे भाई के लिए फिजिकल टेस्ट देने आए बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि भेल सीआईएसएफ कैंप में फिजिकल टेस्ट आयोजित हुआ था, जिसमें मुन्ना भाई बनकर टेस्ट देने पहुंचे आरोपी का एसटीएफ को इनपुट मिला था, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.
छोटे भाई के लिए मुन्ना भाई बना बड़े भाई
By
Published : May 12, 2023, 6:52 PM IST
भोपाल। राजधानी में छोटे भाई की जगह सीआईएसएफ का फिजिकल टेस्ट देने आए बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला भेल में सीआईएसएफ कैंप में आयोजित एसएससी परीक्षा के दौरान पकड़ में आया है. फर्जी परीक्षार्थी को सीआईएसएफ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
एसटीएफ से मिला था इनपुटःजानकारी के अनुसार एसएससी परीक्षा में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद का एक 23 साल का युवक सतेंद्र पाल सिंह फिजिकल टेस्ट देने के लिए आया था. इसके बारे में एसटीएफ को इनपुट मिला था कि सतेंद्र फर्जी तरीके से परीक्षा देने आया है. एसटीएफ ने सीआईएसएफ को यह सूचना दे दी थी. सीआईएसएफ ने जब परीक्षा से पहले एंट्री के समय उसका एडमिशन कार्ड देखा तो सतेंद्र का फोटो कार्ड में लगे फोटो से मेल नहीं खा रहा था. इसके बाद सीआईएसएफ ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की, तब उसके फर्जी परीक्षार्थी होने का खुलासा हुआ.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताई सच्चाईःपुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अंकित पाल सिंह उसका छोटा भाई है. अंकित पाल सिंह की जगह पर वह स्वयं परीक्षा देना चाहता था. उसने बताया कि वह भाई का सिलेक्शन सीआईएसएफ में कराना चाहता था और इसके लिए उसके पहले भी उसके स्थान पर रिटर्न परीक्षा दी थी, जिसमें वह पास हो गया था. लेकिन अब फिजिकल टेस्ट के दौरान वह पकड़ा गया. इसके साथ ही पुलिस ने जब उसके सामान की तलाशी ली, तो पुलिस को जबलपुर से बना एससीएसटी का फर्जी जाति प्रमाण पत्र मिला है. इसी के साथ उसके पास से अंकित नाम से बना आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं.
दोनों आरोपियों पर मामला दर्जः गोविंदपुरा थाने के थाना प्रभारी लोकेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि "पुलिस ने दोनों आरोपी सत्येंद्र और अंकित के नाम से सीआईएसएफ के उपनिरीक्षक दयाशंकर की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. एक आरोपी सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्दी ही अंकित की भी गिरफ्तारी की जाएगी."