मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Triple Talaq फिर आया ट्रिपल तलाक का मामला, महिला को घर से निकाला, आरोपी की तलाश - आरोपी की तलाश

ट्रिपल तलाक के मामलों में कानून बनने के बाद भी लोग अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी एक ऐसा मामला फिर (Bhopal Case of triple talaq again) सामने आया है. युवक ने पत्नी को ट्रिपल तलाक बोलकर घर से निकाल दिया. मामला भोपाल के छोला मंदिर क्षेत्र का है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhopal Case of triple talaq again
राजधानी भोपाल में फिर आया ट्रिपल तलाक का मामला

By

Published : Nov 24, 2022, 6:43 PM IST

भोपाल।महिला की शिकायत के अनुसार पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था. पिछले दिनों पति ने तीन तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया. पत्नी ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम दहेज प्रताड़ना व मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन साल पहले हुई शादी :थाना छोला मंदिर के उप निरीक्षक रमेश अहिरवार ने बताया कि करोंद इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय युवती की शादी तीन साल पहले छोला मंदिर थाना क्षेत्र में रहने वाले सलीम शाह से हुई थी. सलीम के पास कोई स्थायी काम नहीं था. उसे जब भी कोई काम मिलता, वह करने लगता था. इसी वजह से उसने अपनी पत्नी से दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. उसका कहना था कि तुम्हारे परिजनों ने शादी के समय बाइक देने का वादा किया लेकिन नहीं दी. इसी बात को लेकर वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था.

Indore Triple Talaq दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने दिया 3 तलाक, हलाला का बनाया दबाव, केस दर्ज

महिला को घर से निकाल दिया :महिला का कहना था कि उसके परिजनों ने दहेज में अपनी हैसियत अनुसार दान दहेज दिया था. बाइक की मांग को लेकर ही आरोपी ने बीते दिनों उससे विवाद शुरू कर दिया. इस दौरान उसने मारपीट की तो पीड़िता ने विरोध किया. इसके बाद में सलीम शाह ने तीन बार तलाक बोलकर उसे घर से निकाल दिया. तब महिला ने मामले की शिकायत थाने में कर दी. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details