भोपाल।NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर MBBS की पढ़ाई कर रहे OBC वर्ग के छात्रों की सरकार ने छात्रवृत्ति काट ली है. इससे नाराज इन छात्रों ने सीएम से मिलने की कोशिश की. ये छात्र सीएम हाउस के पास वर्धमान पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए. छात्रों को सीएम से मिलने की इजाजत नहीं दी गई. इससे नाराज छात्र आक्रोशित हो गए. पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हिरासत मे लें लिया. पुलिस ने इन्हें वाहनों में भरकर शहर के बाहर छोड़ा. पुलिस कार्रवाई की एआईडीएसओ ने कड़ी निंदा की है.
15 फीसदी कटौती क्यों :एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों की पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. इसको लेकर छात्र-छात्राएं पिछले वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी सुन नहीं रही है. मेडिकल कॉलेज में ओबीसी कैटेगरी के ये छात्र छात्रवृत्ति के आधार पर ही प्रवेश लेते हैं. शासन द्वारा इनकी पूरी प्रवेश शुल्क की प्रतिपूर्ति का नियम बना दिया गया किंतु अब विकास शुल्क के नाम पर छात्रवृति में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है.