मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छात्रवृत्ति में कटौती से गुस्साए MBBS के छात्रों का धरना, पुलिस ने हिरासत में लेकर शहर के बाहर छोड़ा - हिरासत में लेकर शहर के बाहर छोड़ा

भोपाल में छात्रवृत्ति में कटौती का विरोध कर रहे एमबीबीएस छात्रों को पुलिस ने हिरासत में लिया. इसके बाद इन छात्रों को शहर के बाहर छोड़ दिया गया. इससे एमबीबीएस के छात्रों में रोष व्याप्त है.

Bhopal Angry MBBS students dharna
छात्रवृत्ति में कटौती से गुस्साए एमबीबीएस के छात्रों का धरना

By

Published : May 1, 2023, 7:53 PM IST

छात्रवृत्ति में कटौती से गुस्साए एमबीबीएस के छात्रों का धरना

भोपाल।NEET परीक्षा उत्तीर्ण कर MBBS की पढ़ाई कर रहे OBC वर्ग के छात्रों की सरकार ने छात्रवृत्ति काट ली है. इससे नाराज इन छात्रों ने सीएम से मिलने की कोशिश की. ये छात्र सीएम हाउस के पास वर्धमान पार्क के बाहर धरने पर बैठ गए. छात्रों को सीएम से मिलने की इजाजत नहीं दी गई. इससे नाराज छात्र आक्रोशित हो गए. पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हिरासत मे लें लिया. पुलिस ने इन्हें वाहनों में भरकर शहर के बाहर छोड़ा. पुलिस कार्रवाई की एआईडीएसओ ने कड़ी निंदा की है.

15 फीसदी कटौती क्यों :एआईडीएसओ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत सिंह पंवार ने कहा कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे छात्रों की पोस्टमैट्रिक छात्रवृत्ति में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है. इसको लेकर छात्र-छात्राएं पिछले वर्ष से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार इनकी सुन नहीं रही है. मेडिकल कॉलेज में ओबीसी कैटेगरी के ये छात्र छात्रवृत्ति के आधार पर ही प्रवेश लेते हैं. शासन द्वारा इनकी पूरी प्रवेश शुल्क की प्रतिपूर्ति का नियम बना दिया गया किंतु अब विकास शुल्क के नाम पर छात्रवृति में 15 प्रतिशत की कटौती कर दी गई है.

ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस ने की निंदा :सरकार के इस निर्णय प्रत्येक छात्र पर डेढ़ से दो लाख रुपये का अतिरिक्त बोझ आ गया है. कई छात्र ऐसे हैं जो अब पढ़ाई बीच मे छोड़ने पर मजबूर हैं. इस मामले में कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने इनकी मांगों को जायज बताया और कहा कि विरोध करने वाले छात्रों की मांग को नहीं सुना जा रहा. आखिर सरकार चाहती क्या है.आज छात्रों द्वारा सीएम से मिलने की कोशिश की गई परंतु पुलिस ने दबाव बनाकर उन्हें हिरासत में ले लिया. छात्रों के इस संघर्ष में कांग्रेस साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details