भोपाल।राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का मध्यप्रदेश में कांग्रेसी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. एमपी में ये यात्रा नवंबर के आखिरी सप्ताह में प्रवेश करेगी. बुरहानपुर से यात्रा 24 और 25 नवंबर को प्रदेश में पहुंचेगी. इसके पहले इस यात्रा को सफल बनाने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने उप यात्राएं निकालने का निर्णय लिया है. इन यात्राओं को मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों और विधानसभाओं से निकालने की योजना है. इससे लगभग 230 विधानसभा सीटों को कवर किया जा सके. (Bharat Jodo yatra In MP) (Rahul Gandhi Bharat Jodo yatra)
कांग्रेस को उम्मीद-सकारात्मक परिणाम मिलेंगे :विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के अनुसार राहुल गांधी जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं, उसके सकारात्मक परिणाम निकल कर सामने आ रहे हैं और लोग उनकी यात्रा में लगातार जुड़ रहे हैं. ऐसे में जब वह मध्यप्रदेश आएंगे तो उसके पहले तमाम जिलों और विधानसभा क्षेत्रों में ये उप यात्राएं निकाली जा रही हैं. जब वह मध्यप्रदेश में होंगे, तब ये यात्राएं उनकी यात्रा में शामिल हो जाएंगी. मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा के समन्वयक पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के अनुसार उप यात्रा विधायक और पूर्व विधायक तथा विधानसभा प्रत्याशियों के नेतृत्व में निकाली जाएंगी.
बीजेपी ने यात्राओं पर किया कटाक्ष :इधर, कांग्रेस की उप यात्राओं पर सियासत भी शुरू हो गई है. बीजेपी प्रवक्ता राकेश शर्मा ने इन यात्राओं पर कटाक्ष किया है. राकेश शर्मा का कहना है कि अगर कांग्रेस को उप यात्रा ही निकालनी है तो महिला उत्पीड़न और उनके विधायकों द्वारा किए जा रहे महिलाओं के साथ गलत व्यवहार को लेकर निकालें. शर्मा का कहना है कि कमलनाथ चाहते ही नहीं है कि राहुल की यात्रा सफल हो, इसलिए पहले ही उप यात्राएं निकालकर कार्यकर्ताओं को थकाना चाहती है.