मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, राजधानी के युवा मतदाताओं की रही मिलीजुली राय - भोपाल

लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र के बाद बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. जहां बीजेपी ने 75 वादे अपने घोषणा पत्र में किए हैं. वहीं बीजेपी के योजनाओं के बारे में राजधानी के युवाओं ने अपनी राय दी है.

युवा मतदाता

By

Published : Apr 8, 2019, 3:10 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र का नाम संकल्प पत्र रखा है. बीजेपी के संकल्प पत्र में राजधानी के युवाओं और महिला वर्ग ने अपनी-अपनी राय दी.


बीजेपी ने हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए 75 संकल्प किए हैं. इस संकल्प पत्र पर राजधानी के युवाओं से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ युवाओं को मोदी सरकार के इन वादों पर यकीन है, तो वहीं कुछ ने उन्हें पुराने वादे याद दिलाए हैं, जिन्हें पार्टी भूल गई है. वहीं युवाओं ने पार्टी को उन वादों की भी याद दिलाई है, जिसे बीजेपी ने नए नाम के साथ जनता के सामने रखा है.

बीजेपी के घोषणा पत्र पर युवाओं की राय


युवा मतदाता साहिल का कहना है कि बीजेपी ने एक बार फिर बस वादे ही किए हैं. पिछले 5 सालों में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और यह संकल्पपत्र भी बस एक चुनावी जुमला है. वहीं दूसरे युवा सार्थक का कहना है कि धीरे-धीरे ही सही मोदी सरकार ने देश के लिए काम किया है और वो अपने वादे पूरे करेगी. उन्होंने कहा कि वो अपना वोट मोदी को ही देंगे. वहीं महिला वर्ग का कहना है कि मोदी सरकार की पिछली योजनाओं से उन्हें काफी फायदा हुआ है और इस बार भी यही उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details