भोपाल। राजधानी में शुरु हुए संगीत उत्सव हृदय दृश्यम समारोह का उद्घाटन प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम देश की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से प्रदेश की संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा- विजयलक्ष्मी साधौ
भोपाल में शुरू हुए दो दिवसीय संगीत उत्सव हृदय दृश्यम समारोह की शुरुआत की गई, वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने किया.
संगीत उत्सव हृदय दृश्यम समारोह का हुआ उद्घाटन
साथ ही उन्होंने कहा कि ये बहुत ही खूबसूरत कार्यक्रम हैं, मध्य प्रदेश की संस्कृति के फैलाव की ये एक कड़ी है, जिसके चलते देश विदेश के ख्याति प्राप्त कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे जिससे संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा.
बता दें कि आज से शुरू हुए संगीत उत्सव हृदय दृश्यम में देश-विदेश के कलाकारों के साथ ही कई स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. साथ ही ये कार्यक्रम दो दिन तक मिंटो हॉल, भारत भवन, और रविंद्र भवन में आयोजित किया जाएगा.