भोपाल। राजधानी भोपाल में महिलाओं के लिए बसों में सुरक्षा व्यवस्था ठीक है या नहीं. इसकी जांच के लिए बीसीएलएल की टीम ने शहर की रेड बसों का निरीक्षण किया और महिलाओं से उनकी राय मांगी है.
सुरक्षा को लेकर BCLL की टीम ने किया निरीक्षण, महिला यात्रियों से मांगी राय - capital bhopal bus services
बीसीएलएल की टीम ने शहर की रेड बसों का निरीक्षण किया और महिलाओं से उनकी राय मांगी है, ताकि बसों में और भी सुधार किये जा सके.
बीसीएलएल की टीम ने किया बसों का निरीक्षण
केवल मिश्रा ने बताया कि किसी तरह की परेशानी होने पर वह बीसीएलएल के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं. प्रदेश में महिलाओं और खास कर बच्चियों को लेकर अपराध बढ़ रहे हैं. जिसके मद्देनजर हर क्षेत्र में ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे. मौके पर ईटीवी भारत की टीम ने भी महिला यात्रियों से उनकी राय को लेकर बातचीत की.