भोपाल। राजधानी की जन सहयोग गृह निर्माण समिति ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर संस्था की जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है. संस्था के पदाधिकारी का कहना है कि बजरंग दल के नेता लोकेंद्र मालवीय ने संस्था के 18 प्लॉट पर कब्जा कर उस पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया है और विरोध करने पर संस्था के सदस्यों से मारपीट भी की है. जिसे लेकर संस्था ने नगर निगम, पुलिस और नगरीय प्रशासन विभाग से शिकायत भी की है.
गृह निर्माण समिति के 18 प्लॉटों को बजरंग दल के सदस्यों ने कब्जाया
भोपाल में जन सहयोग गृह निर्माण समिति की जमीन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमाया कब्जा, 18 प्लॉटों पर करा रहे निर्माण कार्य.
भोपाल के खजूरी कला इलाके में जन सहयोग गृह निर्माण संस्था की जमीन पर बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कब्जा कर लिया है. इस संबंध में गृह निर्माण समिति ने नगर निगम, थाना पिपलानी और नगरीय प्रशासन विभाग से शिकायत की है. जिसके बाद नगर निगम ने भी इस निर्माण को लेकर एक नोटिस जारी किया है. इसके बावजूद भी गृह निर्माण समिति का आरोप है कि कब्जा किए गए प्लॉट पर नोटिस के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा है.
जन सहयोग गृह निर्माण समिति के पदाधिकारियों ने ये आरोप लगाया है कि जब निर्माण कार्य रोकने के लिए संस्था के सदस्य गए तो उनके साथ जमकर मारपीट की गई और दोबारा विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई है.