मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 8, 2023, 8:27 PM IST

ETV Bharat / state

“रामजी के पांच बाप थे” बोले पंडित धीरेंद्र शास्त्री, लोगों ने बताया राम का अपमान

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. इस बार मामला उनके राम को लेकर दिए गए बयान का है. जो वीडियो वायरल हो रहे हैं, उनमें पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने राम के पांच पिता होने की बात कही है.

Dhirendra Shastri
पंडित धीरेंद्र शास्त्री

पंडित धीरेंद्र शास्त्री

भोपाल।पंडित धीरेंद्र शास्त्री के राम के पांच पिता वाले बयान को यह जमकर वायरल किया जा रहा है. वायरल वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि “एक बात और यहां विद्वानों को कहेंगे. रामजी के पांच बाप थे पांच, कितने? राम जी के पांच पिता जी हैं विचित्र बात है. स्वीकार करना बड़ा मुश्किल है, पर सत्य बात है.” इस वीडियो को हितेंद्र पिठादिया नामक वेरीफाइड ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया और पाखंडी बताते हुए लिखा है कि श्रीराम जी के 5 बाप थे यह हम नहीं बोल रहे ये धीरेंद्र शास्त्री बोल रहे हैं. लगता अभी किसी की भावनाएं आहत नहीं होगी..? इस ट्वीट को खबर लिखे जाने तक 1324 लोगों ने रीट्वीट कर दिया था इस वायरल वीडियो के बाद पूरे सोशल मीडिया में जमकर बहस छिड़ गई.

कौन हैं राम जी के पांच पिता?:ETV Bharat ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान की सच्चाई जानने के लिए अनकट यानी वायरल वीडियो के अलावा पूरे वीडियो में क्या कहा, उसकी भी पड़ताल की ताे पता चला कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक राम कथा में प्रसंग सुनाया था. इस प्रसंग में वे बता रहे हैं कि पहले पिता अग्निदेव हैं, क्योंकि अग्निदेव से खीर प्रकट हुई है, इसलिए वो पिता हैं. दूसरे पिता दशरथ जी हैं, क्योंकि उन्होंने पालन पोषण किया है.

Also Read

उन्होने बताया कि रामजी के तीसरे पिता जटायु जी, क्योंकि एक युद्ध में जटायु जी ने दशरथ जी की जान बचाई थी तब दशरथ जी ने उनसे कहा था कि मांगिए क्या मांगते हो? तब जटायु जी ने कहा था कि आपकी चार संतान होगी और बड़ी पुत्र के ऊपर हमारा अधिकार हो, ऐसा वचन दे दो, तब उन्होंने वचन दे दिया था. इसको प्रमाणित करने के लिए उन्होंने तर्क दिया कि रामजी ने जटायु जी की अंत्योष्टि पुत्र रूप में की, जबकि दशरथ जी की नहीं कर पाए. चौथे पिता विश्वामित्र हैं जब विश्वामित्र राम और लक्ष्मण जी को लेकर जाने लगे तो दशरथ बोले कि अब आप पिता हो ये तुम्हारे बेटे हैं. पांचवे पिता जनक जी हैं पत्नी के पिता भी पिता समान होते हैं ऐसे पांच पिता हैं. साथ में कहा कि हमने यूं ही बताए हैं, इसका कही उल्लेख नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details