मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत अचानक बिगड़ी, निजी अस्पताल में करवाया गया भर्ती - एमआरआई

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गौर को 48 घंटे तक अस्पताल में इलाज के लिए रखा गया है.

बाबूलाल गौर की तबीयत बिगड़ी

By

Published : Apr 6, 2019, 9:56 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की तबीयत देर शाम अचानक बिगड़ गई. उन्हें बंगले पर तैनात सुरक्षाकर्मी और स्टॉफ की मदद से भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि बाबूलाल गौर को घबराहट की समस्या हो रही थी.


अस्पताल संचालिका डॉक्टर रेणु शर्मा का कहना है कि देर शाम बाबूलाल गौर को अस्पताल में एडमिट किया गया है. बाबूलाल गौर को तेज घबराहट और बीपी भी हाई हो गया था. जिसे देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया. वहीं उनका उनका सिटी स्कैन और एमआरआई टेस्ट करवाया गया है.

बाबूलाल गौर अस्पताल में भर्ती


उन्हें माइनर क्लॉट हुआ है जिसका उपचार कई डॉक्टरों के साथ-साथ न्यूरो सर्जन के माध्यम से किया जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि इस समय बाबूलाल गौर की स्थिति ठीक है और उन्हें 48 घंटे तक अस्पताल में इलाज के लिए रखा जाएगा. उसके बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट होगी. बाबूलाल गौर को अस्पताल में एडमिट करने के बाद उनसे मिलने वालों का तांता लग रहा. कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह बाबूलाल गौर का हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि बाबूलाल गौर जल्द से जल्द स्वस्थ हों. साथ ही कई राजनीतिक दलों के नेता भी उनसे मिलने पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details