भोपाल।प्रदेश में सड़कों के बेहतर मेंटेनेंस के लिए असैट मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा. इसके तहत सड़कों की स्थिति की जीआर टैगिंग के माध्यम से ऑनलाइन मॉनिटरिंग हो सकेगी. मंत्रालय में पीडब्ल्यूडी विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने प्रदेश की सड़कों की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश की सभी सड़कें उच्च गुणवत्ता की होनी चाहिए.
नर्मदा एक्सप्रेस वे प्रदेश की समृद्धि का रास्ता खोले
सीएम शिवराज ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में बनने वाले नर्मदा एक्सप्रेस वे (Narmada Express Way) तथा उसके दोनों ओर इस प्रकार का विकास किया जाए कि यह प्रदेश की समृद्धि का रास्ता खोले. सड़क के दोनों और इंडस्ट्रियल क्लस्टर, आधुनिक कृषि, उद्यानिकी क्षेत्र विकसित किए जाएं तथा अन्य विकास की गतिविधियां हों. अमरकंटक से अलीराजपुर तक बनने वाले 948 किमी के नर्मदा एक्सप्रेस-वे का अलाइनमेंट निर्धारण पूर्ण हो गया है तथा प्री-फिजिबिलिटी रिपोर्ट के लिए कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं.
अटल प्रोग्रेस-वे के लिए निविदा जारी