Asian Games 2023: मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य ने जीते दो और पदक, एमपी के खिलाड़ियों ने अभी तक जीते कुल 11 मैडल - मध्य प्रदेश के ऐश्वर्य ने फिर जीते दो और पदक
एशियन गेम्स में मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने रिकॉर्ड बनाते हुए 4 मैडल अपने नाम कर लिए है. शुक्रवार को ऐश्वर्या ने 2 और मैडल जीते, 50 मी 3 पोजीशन रायफल शूटिंग में टीम इवेंट मे गोल्ड मैडल अपने नाम किया तो इंडिविजुअल में सिल्वर मेडल हासिल किया है.
भोपाल।चीन में आयोजित हो रहे हैं एशियन गेम्स में कांस्य, गोल्ड पर निशाना सधाने वाले मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर ली है, उन्होंने शुक्रवार को दो और पदक अपनी झोली में डाल दिए. इसके साथ चार पदक हासिल करने वाले ऐश्वर्य प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के इकलौते खिलाड़ी हो गए हैं. एशियन गेम्स में 50 मीटर 3 पोजीशन राइफल शूटिंग के टीम और इंडिविजुअल दोनों में ही ऐश्वर्या ने पदक अर्जित किया है. टीम इवेंट में ऐश्वर्य ने जहां गोल्ड मेडल अपनी टीम को जितवाया, तो इंडिविजुअल में उन्हेंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. ऐश्वर्य ने 2 गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ब्राउन के साथ कुल 4 पदक अर्जित किए हैं.
पहले भी मैडल:इसके पहले भारतीय खिलाड़ियों ने पुरुष वर्ग की 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिता में ग्रुप इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर एक नया रिकॉर्ड बनाया था. भारत की ओर से ऐश्वर्या प्रताप सिंह के साथ ही दिव्यांश सिंह पवार और रुद्रांश बालासाहेब पाटिल की तिकड़ी ने स्वर्ण पदक हासिल किया था. इसके साथ ही भारतीय टीम ने क्वालीफाइंग क्वालीफिकेशन राउंड में चीनी खिलाड़ियों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को धुस्त करते हुए 1893.7 अंक हासिल किए थे, तो ऐश्वर्या ने 10 मीटर एयर राइफल इंडिविजुअल प्रतियोगिता में ब्राउन मेडल अपने नाम किया था.
ऐश्वर्य का अगला लक्ष्य ओलंपिक, खेल मंत्री ने की जमकर तारीफ:ईटीवी भारत ने जब ऐश्वर्य प्रताप से फोन पर बात की, तो उनका कहना था कि "मुझे इन पदकों को लेकर बेहद ही खुशी है, क्योंकि मैं अपने मुख्य 50 मी के इवेंट में गोल्ड लेकर आया हूं. इसकी तैयारी मैं कई समय से कर रहा था, अब मेरा अगला लक्ष्य ओलंपिक है." इधर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी ऐश्वर्य को बधाई दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश के इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश की स्थिति और बेहतर हो गई है. अभी तक मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स में भारत के लिए कुल 11 पदक अर्जित किए हैं, इसमें से 5 गोल्ड मेडल हैं."
कई मैडल अपने नाम कर चुके हैं ऐश्वर्य प्रताप सिंह:आपको बता दें कि ऐश्वर्य प्रताप सिंह मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के रतनपुर के रहने वाले हैं. ऐश्वर्य ने इसके पहले कई प्रतियोगिताओं में बेहतर परफॉर्मेंस दिया है,उन्होंने शूटिंग खेल की शुरुआत अपने चाचा के भाई नवदीप सिंह से सीखने की शुरुआत की थी. नवदीप ने ही ऐश्वर्या को नवदीप ने ही ऐश्वर्या को शूटिंग खेल में आगे बढ़ाया था, इनके नाम सबसे बड़ी उपलब्धि जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर स्पर्धा में विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीतने की है. इसके साथ ही ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने कई और प्रतियोगिताओं में भी गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.