भोपाल। सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए मध्य प्रदेश की आशा उषा कार्यकर्ता पिछले 35 दिनों से हड़ताल पर थी, मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बना रही थी. इसको लेकर इन्होंने पैदल मार्च भी निकाला और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन भी किया.
आशा उषा कार्यकर्ता के एक धड़े ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर अपनी हड़ताल वापस ले ली थी, तो दूसरा धड़ा मैदान में था. दूसरे संगठन ने आज एनएचएम के अधिकारियों को अपना पत्र देकर हड़ताल वापस ले ली है. पत्र में कहा गया है कि सरकार की ओर से इनकी समस्या के निराकरण के लिए एक समय समिति का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता एनएचएम के डायरेक्टर पंकज शुक्ला करेंगे, ऐसे में यह सभी आशा उषा कार्यकर्ता मांगों के समाधान को लेकर वापस काम पर लौट रहीं हैं.
5 सदस्य कमेटी करेगी मांगों पर निराकरण आशा आशा कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगों में उनका मानदेय है, आषा उशा कार्यकर्ता अपने मानदेय को लेकर ही सबसे ज्यादा सरकार को घेर रही हैं, इसके समाधान के लिए एनएचएम ने 15 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो आशा उषा कार्यकर्ताओं की फाइनेंस संबंधी समस्याओं को जानकर उसका निराकरण करेंगी, इसकी अध्यक्षता एनएचएम के डायरेक्टर पंकज शुक्ला करेंगे.