भोपाल। आज देशभर में तीनों सेनाओं ने कोरोना से जंग लड़ रहे वॉरियर्स को सम्मान दिया. कहीं ताली बजाकर तो कंही हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा कर कोरोना वॉरियर्स को सम्मान दिया गया. इसी कड़ी में आज सेना के जवानों ने राजधानी के सबसे बड़े शासकीय हमीदिया अस्पताल में बैंड की धुनों के साथ देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई है.
कोरोना वॉरियर्स का हुआ सम्मान, सेना के जवानों ने हमीदिया अस्पताल में दी बैंड की प्रस्तुति - corona virus havoc
राजधानी भोपाल में आज सेना के जवानों ने हमीदिया अस्पताल और गांधी मेडिकल कॉलेज परिसर में पहुंचकर लगातार कोरोना संक्रमण को लेकर काम कर रहे डॉक्टर्स, नर्स और सफाई कर्मियों समेत अस्पताल के पूरे स्टाफ को सम्मानित किया.
सेना ने किया कोरोना वॉरियर्स का सम्मान
इस दौरान हमीदिया अस्पताल का पूरा स्टाफ सेना की प्रस्तुति को देखने वहां मौजूद रहा. इसके अलावा आज राजधानी भोपाल के एम्स और चिरायु मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर भी सेना के हेलीकॉप्टर में फूलों की वर्षा की, तो वही सेना के लड़ाकू विमान ने बड़े तालाब पर फ्लाई पास्ट किया.
Last Updated : May 3, 2020, 9:04 PM IST