हैदराबाद।एमपी बोर्ड ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार प्रदेश का रिजल्ट 73.49% रहा. 12वीं के बाद से ही छात्र के जीवन का सही संघर्ष शुरू हो जाता है. छात्र के दिमाग में सबसे बड़ा सवाल यह होता है कि वह अब क्या करे? ऐसे में कुछ छात्र प्रोफेशनल कोर्सों की ओर बढ़ जाते हैं, तो कुछ नौकरियां तलाशना शुरू कर देते हैं. इनमें गवर्नमेंट नौकरी की चाह रखने वाले छात्रों का एक बड़ा तबका होता है. ऐसे छात्रों के लिए ईटीवी भारत मार्गदर्शक के रूप में हाल ही में विभिन्न विभागों में निकलीं सरकारी नौकरियों के बारे में बता रहा है.
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे भर्ती (North Central Railway Recruitment 2021)
उत्तर मध्य रेलवे ने अपरेंटिस के 1664 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अभ्यार्थी इसके लिए 2 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 1 सितंबर 2021 तय की गई है. अपरेंटिस के आवेदन के लिए अभ्यार्थी 10वीं पास होना चाहिए इसके साथ ही आईटीआई का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए. वहीं आवेदक की उम्र 15 वर्ष से लेकर 24 वर्ष तक होनी चाहिए. नॉर्थ सेंट्रल रेलवे अपरेंटिस में चयन आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए न अभ्यार्थी को न तो कोई लिखित परीक्षा देनी होगी और न ही इंटरव्यू देना होगा.
पदों की संख्या | 1664 |
आवेदन की तिथि | 2 अगस्त 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 1 सितंबर 2021 |
आवेदन शुल्क | |
शैक्षणिक योग्यता | 10वीं पास |
आयु सीमा (न्यूनतम) | 15 वर्ष |
आयु सीमा (अधिकतम) | 24 वर्ष |
इंडियन एयरफोर्स भर्ती (India Air Force Recruitment 2021)
इंडियन एयर फोर्स ने ग्रुप सी के 85 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जैसे- मल्टी टास्किंग स्टाफ, हाउस कीपिंग, मेस स्टाफ, रसोइया, हिंदी टाइपिस्ट, स्टोर कीपर, पेंटर, बढ़ई, ड्राइवर आदि. अभ्यार्थी इसके लिए 24 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2021 तय की गई है. इन पदों पर 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु सीमा के अभ्यार्थी ही एप्लाई कर सकते हैं. आवेदन के लिए अभ्यार्थी को कोई शुल्क अदा नहीं करनी होगी. अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी indianairforce.nic.in पर विजिट कर सकते हैं. अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
पदों की संख्या | 85 |
आवेदन की तिथि | 24 जुलाई 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 23 अगस्त 2021 |
आवेदन शुल्क | 0 रुपये |
शैक्षणिक योग्यता | 10वीं और 12वीं पास |
आयु सीमा (न्यूनतम) | 18 वर्ष |
आयु सीमा (अधिकतम) | 25 वर्ष |
इंडियन नेवी म्यूजिशियन भर्ती (Indian Navy Musician Recruitment 2021)
इंडियन नेवी ने म्यूजिशियन के 33 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. अभ्यार्थी इसके लिए 2 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 6 अगस्त 2021 तय की गई है. इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 1 अक्टूबर 1996 से 30 सितंबर 2004 के बीच होनी चाहिए. हालांकि शासकीय नियमों के आधार पर उम्र सीमा में छूट भी मिलेगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए 10वीं पास होना आवश्यक है. म्यूजिशियन भर्ती में अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण, चिकित्सा मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा.
पदों की संख्या | 33 |
आवेदन की तिथि | 2 अगस्त 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 6 अगस्त 2021 |
आवेदन शुल्क | 0 रुपये |
शैक्षणिक योग्यता | 10वीं पास |
एसएसबी हेड कांस्टेबल भर्ती (SSB Head Constable Recruitment 2021)
सशस्त्र सीमा बल ने हेड कांस्टेबल के कुल 115 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है. अभ्यार्थी इसके लिए 24 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2021 तय की गई है. इन पदों पर 18 वर्ष से लेकर 25 वर्ष की आयु सीमा के अभ्यार्थी ही एप्लाई कर सकते हैं. भर्ती में अभ्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण, शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर होगा. अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी ssbrectt.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
पदों की संख्या | 115 |
आवेदन की तिथि | 24 जुलाई 2021 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 22 अगस्त 2021 |
आवेदन शुल्क | 100 रुपये |
शैक्षणिक योग्यता | 12वीं पास |
आयु सीमा (न्यूनतम) | 18 वर्ष |
आयु सीमा (अधिकतम) | 25 वर्ष |